Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीते दिनों जानलेवा हमला हुआ था. अब एक्टर अपने घर पर हैं. जहां रोज इस मामले से जुड़ी नई-नई खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. बता दें, आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जहां पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हाल ही में इस मामले से जुड़ी एक और नई खबर सामने आई है.
आरोपी के पिता ने किया दावा
बता दें, आरोपी शरीफुल इस्लाम के पिता ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं और यह दावा किया है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उनके मुताबिक बांद्रा स्थित सैफ के घर के सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है. वह उनके बेटे से मेल नहीं खाता. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि फिंगर प्रिंट भी झूठे हैं. उनके पिता ने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति के बाल लंबे हैं. जबकि उनके बेटे के बाल छोटे रहते हैं, जैसे की आर्मी स्टाइल के बाल होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शरीफुल रिक्शा चलाने का काम करता है और घर में रहकर अपने परिवार की मदद करता है. उसके पिता के मुताबिक फुटेज में जो व्यक्ति है, वह उनके बेटे जैसा नहीं है.
ये जानकारी सामने आई
इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जिस रात हमला हुआ था, उस वक्त जब व्यक्ति जेह के कमरे में घुस रहा था. तब घरेलू कर्मी ने सबसे पहले उस व्यक्ति को देखा था. उस दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से बार करना शुरू कर दिया था. इस हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू का तीसरा हिस्सा 22 जनवरी को बांद्रा की एक झील से बरामद हुआ है. जिससे यह पुष्टि होती है कि आरोपी शरीफुल ही था.
ये भी पढ़ें : उज्जैन पहुंचे एक्टर वीर पहारिया, स्काई फोर्स के रिलीज़ से पहले लिया महाकाल का आशीर्वाद