
Rishab Shetty: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) आज भारतीय फिल्मों के सबसे अलग और ताकतवर कलाकारों में से एक बन चुके हैं. उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. तब से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ऋषभ शेट्टी अब स्क्रीन पर क्या नया लाएंगे. उनके पास पहले से ही बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन है, और अब उन्होंने एक और नई फिल्म की घोषणा कर दी है. चलिए देखते हैं ऋषभ शेट्टी की आने वाली सबसे दमदार फिल्मों की लिस्ट.
कंतारा : चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी अब दर्शकों को कंतारा की शुरुआत की कहानी दिखाने के लिए तैयार हैं, अपनी अगली फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 के साथ. यह फिल्म बहुत ही बड़ी और खास होने वाली है, जो भारतीय कहानियों को दिखाने का तरीका बदल सकती है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज किया, जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए. किरदार को असली दिखाने के लिए ऋषभ ने कलारीपयट्टू जैसी कई मार्शल आर्ट्स में कड़ी ट्रेनिंग ली है.
जय हनुमान
ऋषभ शेट्टी अब जय हनुमान में लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं, जो प्रसांत वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म हनु-मान का अगला भाग है. प्रसांत वर्मा ने माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर फिल्म का पहला लुक पेश किया, जिसमें ऋषभ एक शांत लेकिन ताकतवर रूप में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह श्रीराम की मूर्ति को गहरे भाव से हाथ में लिए बैठे हैं. ये इमोशनल और असरदार तस्वीर आते ही वायरल हो गई और इसने फिल्म के आध्यात्मिक गहराई और भव्यता की झलक दे दी है.
द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज
फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें ऋषभ हाथ में तलवार लिए हुए एक दमदार रूप में नजर आ रहे हैं, एक ऐसी झलक जो छत्रपति शिवाजी महाराज की ताकत और जोश को महसूस कराती है.
सिथारा एंटरटेनमेंट्स की अनटाइटल्ड फिल्म
लेटेस्ट अपडेट में ऋषभ शेट्टी ने सिथारा एंटरटेनमेंट्स के साथ एक और बड़ी फिल्म साइन की है, जिसका फिलहाल नाम नहीं रखा गया है और इसे No. 36 कहा जा रहा है. इसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें ऋषभ का एक दमदार और अब तक कभी न देखा गया लुक नजर आ रहा है. अश्विन गंगाराजू के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी.
यह भी पढ़ें : मेकर्स ने बदली 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट, इस दिस सिनेमाघरों में आएगी