
Param Sundari: जुलाई 2025 (July 2025) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छा रहा है. क्योंकि इस महीने अहान पांडे (Ahaan Pandey) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) और बीते दिनों भगवान विष्णु पर आधारित फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रही हैं. जहां इन फिल्मों की सफलता से दूसरी फिल्मों के डायरेक्टर काफी डरे हुए हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऐसे ही हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) की. आपको बताते हैं कि यह फिल्म अब सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी 'परम सुंदरी'
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी की रिलीज डेट बदल दी गई है. इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम परम तो जाह्नवी कपूर का नाम सुंदरी दिखाई दे रहा है. यह फिल्म साउथ पर आधारित है. पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया है कि परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्ट्रेस ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है कि दिनेश विजा॓न आपके लिए साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी परम सुंदरी लेकर आ रहे हैं. जो 29 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. अपने 1 घंटे में आप साल के सबसे खूबसूरत गाना सुनेंगे.
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
फिल्म के पोस्टर पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि आपकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी तो वहीं एक और ने लिखा है कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर का लुक कुछ कुछ दीपिका पादुकोण से मिलता हुआ नजर आ रहा है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि दर्शक फिल्म को कितना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें : 'सुपर डांसर 5' में आध्याश्री को शिल्पा शेट्टी ने दिया खास टाइटल, कहा-'छोटी गोविंदा, एक्सप्रेशन की दुकान..'