
Ramayana: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayana) काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. जहां आज इस फिल्म का इंट्रोडक्शन ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में हॉलीवुड और भारत के नामचीन कास्ट और टेक्निशियन पहली बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप में एक साथ आ रहे हैं. इसमें दो सबसे बड़े पौराणिक किरदारों राम बनाम रावण की अमर लड़ाई को फिर से जिंदा किया जा रहा है. इस लॉन्च को वाकई ग्लोबल बना दिया गया है, इस मेगा प्रोजेक्ट को विजनरी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर नमित मल्होत्रा ने लीड किया है, और सुपरस्टार यश इसके को-प्रोड्यूसर हैं. ये कहानी उस दौर की है जब समय का कोई नाम-ओ-निशान नहीं था. ब्रह्मांड का संतुलन तीन शक्तियों के हाथ में था ब्रह्मा (जो रचते हैं), विष्णु (जो संभालते हैं) और शिव (जो खत्म करते हैं).
ये कास्ट आएगी नजर
इस बार रामायण की कास्टिंग ही किसी महाकाव्य से कम नहीं है. इंडिया के सबसे बड़े सितारों को एक साथ लाकर जो टीम बनी है, वो वाकई स्पेशल है.
● राम के रोल में हैं रणबीर कपूर — जो भारतीय सिनेमा की चौथी पीढ़ी के आइकन माने जाते हैं.
● रावण की भूमिका निभा रहे हैं यश — पैन-इंडिया सुपरस्टार और इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी.
● साई पल्लवी बनी हैं सबकी प्यारी सीता — अपनी सादगी और गहराई के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस.
● लक्ष्मण की नई और ताज़गी भरी भूमिका निभा रहे हैं रवि दुबे — राम के वफादार भाई के किरदार में.
इतिहास को दोहरा नहीं रहे
रामायण के जरिए हम इतिहास को दोहरा नहीं रहे, बल्कि अपनी विरासत को पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. हमने इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया के बेस्ट टैलेंट को एक साथ जोड़ा है ताकि ये कहानी पूरी सच्चाई, इमोशन और नए जमाने की टेक्नोलॉजी के साथ दिखाई जा सके. हम सबने रामायण को पहले भी देखा है, लेकिन इस बार हम इसके किरदारों, युद्धों और लोकों को वैसी भव्यता के साथ दिखा रहे हैं, जैसी वो डिजर्व करते हैं. एक भारतीय होने के नाते ये हमारी सच्चाई है और अब ये हमारी तरफ से दुनिया को दिया गया तोहफा है.
ये भी पढ़ें: दिशा सालियान के केस में मुंबई हाई कोर्ट ने दी आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट