
Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काफी लंबे समय से भारत में थीं. जहां वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. अब प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क (New York) पहुंच चुकी हैं, वहां पहुंचकर प्रियंका चोपड़ा काफी उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने घर वापस पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि घर जैसा कुछ भी नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं न्यू यॉर्क
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जहां फोटो में शहर का नजारा दिखाई दे रहा है. फोटो में ऊंची इमारत हैं, नदी और हाईवे साफ-साफ नजर आ रहा है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने यह फोटो खिड़की से लिया है. वहीं खिड़की पर आप छोटे-छोटे पत्थर भी देख सकते हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि घर जैसा कुछ भी नहीं है. इससे पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके महिला के स्वाभिमान की कहानी सुनाई थी. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक घटना का भी जिक्र किया था. जिसमें वह अमरुद बेचने वाली महिला से काफी प्रेरित हुई थीं. जहां वीडियो में वह ये कहती हुई नजर आईं कि मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई. मैं न्यू यॉर्क जाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी और मैंने एक महिला को अमरुद बेचते हुए देखा.

Photo Credit: taken from social media
'मुझे अमरुद बहुत पसंद हैं'
उन्होंने आगे कहा कि मुझे अमरुद बहुत पसंद हैं. इसलिए मैंने उसे रोका और पूछा कि सारे अमरुद कितने के हैं, उसने कहा 150 रूपये के हैं तो मैंने उसे 200 रूपये दिए. वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश कर रही थी. मैंने कहा आप प्लीज इसे रख लीजिए. मगर उसने ऐसा नहीं किया. प्रियंका ने आगे कहा वह अमरुद बेचती थी और आपके पास कैश नहीं था. उसे लेने के लिए वह थोड़ी देर के लिए कहीं चली गई और ट्रैफिक सिग्नल खुलने से पहले वह वापस आ गई और उसने मुझे दो और अमरुद दिए. वह फ्री में पैसे नहीं चाहती थी, वास्तव में मैं इसे बहुत प्रभावित हुई हूं.
ये भी पढ़ें : 'द डिप्लोमेट' की मार्केटिंग न होने से दुखी जॉन अब्राहम, कही ये बात