
The Diplomat: जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म द डिप्लोमेट (The Diplomat) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. बता दें, फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी है. जहां फिल्म ने बीते दिनों ही अपना बजट वसूल कर लिया है. जहां शुरुआत से देखा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म की मार्केटिंग नहीं कर रहे हैं. इस बात को लेकर जॉन इब्राहिम ने कहा है कि फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. जहां मार्केटिंग को लेकर जॉन इब्राहिम ने काफी कुछ कहा है.
जॉन अब्राहम ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा कि रिलीज से पहले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को खराब कहकर रिजेक्ट कर दिया था. कई ओटीटी चैनल्स ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. क्योंकि उन्हें यह फिल्म अच्छी नहीं लगी. अब आप उनसे पूछ सकते हैं, आप पता लगा सकते हैं कि ये कौन से चैनल हैं. जिन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. उसे बाहर फेंक दिया. एक्टर ने आगे बताया कि इसके बाद स्टूडियो को भी शायद डर लगा कि फिल्म अच्छी नहीं है, किसी को पसंद नहीं आ रही है और वह इसे डिब्बे में रख देते हैं.
'मेरा इंटरव्यू देना मार्केटिंग नहीं'
एक्टर ने आगे कहा कि मेरा 40 इंटरव्यू देना मार्केटिंग नहीं है. मार्केटिंग में चार पी होते हैं प्रोडक्ट, प्लेस, प्राइस और प्रमोशन. आप ही जानते हैं कि 40 मिनट में देखकर मैं सिर्फ चार में से एक पी को संबोधित कर रहा हूं. मार्केटिंग को पूरा करने के लिए और भी फैक्टर हैं जैसे प्रेस, प्रिंट, टीवी और अब डिजिटल. जो शायद सबसे जरूरी है. आप लोगों को इसे देखने के लिए कैसे लाते हैं, यह स्टूडियो का अधिकार है. अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अब तक 19.10 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद पुलिस ने जयाप्रदा के खिलाफ किया गैर जमानती वारंट जारी, जानें पूरा मामला