![नामी गिरामी कॉमेडियन का अपहरण ! किडनैपर ने पट्टी बांधकर घुमाया, फैंस परेशान नामी गिरामी कॉमेडियन का अपहरण ! किडनैपर ने पट्टी बांधकर घुमाया, फैंस परेशान](https://c.ndtvimg.com/2024-12/e4vbhoig_bollywood-_625x300_09_December_24.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bollywood News : मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बीते दिनों उन्हें किडनैप कर लिया गया था. जिसके बाद वो जैसे-तैसे किडनैपर्स के चंगुल से बाहर निकले थे. बता दें कि घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. कॉमेडियन सुनील पाल को 2 दिसंबर को शो के नाम पर बुलाकर अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद उन्हें मेरठ ले जाया गया और 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. अपहरणकर्ताओं ने उनसे 8 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और फिर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुनील पाल को 2 तारीख की रात हरिद्वार में एक इवेंट में बुलाया गया था. इसके लिए वे मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर 5-6 लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया. अपहरणकर्ता उन्हें कार में मेरठ ले गए और उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी, ताकि वे कुछ देख न सकें.
कैसे ली गई फिरौती ?
सबसे पहले अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया. फिर उनके नाम पर मेरठ की दो ज्वेलरी दुकानों से 6.25 लाख रुपये के गहने खरीदे. इसके बाद सुनील पाल के मोबाइल से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए. आगे गहने खरीदने के बाद उन्हें मेरठ की सड़क पर छोड़ दिया.
जांच में क्या पता चला ?
ज्वेलर्स अक्षित सिंघल ने अपने खाते को फ्रीज होते देखा और पुलिस को जानकारी दी. मुंबई पुलिस की कॉल आने पर पूरा मामला खुला. लालकुर्ती थाने में शिकायत दर्ज की गई.
CCTV से जुटाए जा रहे सबूत
मेरठ और दिल्ली के बीच की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है. जिन दुकानों से गहने खरीदे गए उनके मालिकों से पूछताछ हो रही है. अपहरणकर्ताओं की पहचान के लिए पुलिस टीम जांच में लगी है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है. सुनील पाल सुरक्षित हैं. मामले में जल्द ही और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
सुनील पाल ने चंगुल से निकल कर कहा ?
अपहरण से बाहर आने के बाद सुनील पाल ने वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें :
बेटे की शादी के बाद नागार्जुन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, अलगे दिन किए मंदिर दर्शन