विज्ञापन

बिलासपुर में जैमर को चकमा देकर हाईटेक नकल, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए खेल

Chhattisgarh News: बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस से हाईटेक नकल का मामला सामने आया है. जैमर और सख्त सुरक्षा के बावजूद अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर डिवाइस जब्त कर ली है और फरार सहयोगी की तलाश जारी है.

बिलासपुर में जैमर को चकमा देकर हाईटेक नकल, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए खेल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत बिथाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (लिपिकीय) भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जैमर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी तरह प्रतिबंध के बावजूद एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. सीपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सीपत थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के अनुसार 9 जनवरी 2026 को फरहदा स्थित जीटीबी कॉलेज में एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस 2025 सीबीई भर्ती परीक्षा की शाम की पारी (4:30 से 6:30 बजे) चल रही थी. इसी दौरान राजस्थान के दौसा जिले के सेकंड बसवा निवासी 25 वर्षीय मोहित मीना परीक्षा में शामिल हुआ था. परीक्षा के समय उसने सिर पर टोपी और बदन पर जैकेट पहन रखी थी, जिससे उसकी गतिविधियां सामान्य से अलग नजर आ रही थीं.

परीक्षा शुरू होते ही मोहित अपने शरीर में छिपाकर रखे ब्लूटूथ डिवाइस को सक्रिय करने की कोशिश करने लगा. परीक्षा कक्ष में मौजूद ऑब्जर्वर की नजर उसकी हरकतों पर पड़ी. संदेह होने पर उसे तत्काल परीक्षा हॉल से बाहर ले जाया गया. कार्यालय में बैठाकर जब उसकी तलाशी ली गई तो टोपी, जैकेट और शर्ट के नीचे कंधे के पास टेप से चिपकाया गया इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ.

कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत सीपत पुलिस को सूचना दी. कॉलेज मैनेजर विजय कुमार लहरे की रिपोर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की गई और ब्लूटूथ डिवाइस जब्त की गई. जांच में सामने आया कि मोहित का एक सहयोगी कॉलेज के आसपास लैपटॉप या टैबलेट लेकर मौजूद था. मोहित द्वारा बटन दबाने पर बाहर बैठे व्यक्ति की डिवाइस में संकेत जाता था और वह मोबाइल के जरिए सवालों के जवाब बताता था. हालांकि मोहित के पकड़े जाने के बाद उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया.

हैरानी की बात यह है कि परीक्षा केंद्र में जैमर लगे होने के बावजूद ब्लूटूथ डिवाइस काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने मोहित मीना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close