OTT Released: एक तरफ नया साल 2025 शुरू हो चुका है. दूसरी तरफ प्राइम वीडियो काफी ऐसी फिल्में रिलीज कर रहा है, जिसको देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. बता दें, इस जनवरी के महीने में ऐसी कोई बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं, जिनका दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (OTT Platform Prime Video) पर रिलीज हो रही हैं.
सिंघम अगेन (Singham Again)
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन बीते साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर जैसे तमाम बड़े एक्टर्स नजर आए थे. अब फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. सर्दियों के मौसम में आप अपने परिवार सहित इस फिल्म का घर बैठे आनंद उठा सकते हैं.
गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls will be Girls)
यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसका प्रीमियम 2024 सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. बता दें, फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस फिल्म को भी आप ओटीटी पर अपने परिवार सहित एंजॉय कर सकते हैं.
योर फॉल्ट (Your Fault)
यह एक स्पेनिश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जिसका इंतजार ऑडियंस काफी बेसब्री से कर रहे थे. अब फाइनली यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. फिल्म को आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में देख सकते हैं. इस फिल्म को भी आप ओटीटी पर अपने परिवार सहित एंजॉय कर सकते हैं.
रेड वन (Red One)
यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को देखते वक्त आप जरा भी बोर नहीं होंगे. यह फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : Emergency: 'आप अच्छे एक्टर हैं तो 40 साल तक गुजारा कर सकते हैं', जानें अनुपम खेर ने क्यों कहा