Emergency: एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) कोई ना कोई बात को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं. एक्टर अपनी बात बहुत ही दमदारी से लोगों के सामने पेश करते हैं. अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई. जहां फिल्म की रिलीज डेट को भी कई बार आगे बढ़ाना पड़ा. अनुपम खेर ने NDTV से इंटरव्यू के दौरान कई बातों को लेकर खुलासा किया था.
अनुपम खेर ने ये कहा
जब अनुपम खेर से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि 69 की उम्र होने के बावजूद आप इतने यादगार किरदार निभा रहे हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि जो हिंदी मीडियम के बच्चे होते हैं, क्या वो कूल नहीं होते? जो गायत्री मंत्र पढ़ते हैं वो कूल नहीं होते क्या? क्या जरूरी है कि आपको अंग्रेजी बोलना आना चाहिए? आज की डेट में यह जरूर है कि अगर आप एक्टर अच्छे हैं तो आप 40 साल तक अपने जीवन का गुजारा कर सकते हैं. आप कितने खूबसूरत दिखते हो इसका कोई लेना-देना नहीं है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की बात करें तो यह आने वाली 17 जनवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. वहीं फिल्म में देश में लगी इमरजेंसी के दौरान क्या-क्या घटनाएं हुईं, उसके बारे में भी दिखाया जाएगा. कंगना के फैंस उनकी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : M.P News: पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने ली गुरु दीक्षा, अध्यात्म की तरफ बढ़ाया कदम