
Do Patti Teaser Out: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix India) पर नजर आने वाली हैं. इनकी नई फिल्म का टीजर आउट हो चुका है, इस साइको थ्रिलर मूवी (Psycho Thriller Movie) का नाम 'दो पत्ती' (Do Patti) है. इस फिल्म में काजोल पुलिस के किरदार में नज़र आ रही है, वहीं कृति आरोपी के किरदार में दिख रही हैं. गुरुवार को इसका टीज़र ऑफिशियल हैंडल से यूट्यूब (You Tube) पर रिलीज़ किया गया, इस टीजर में कृति और काजोल के अलावा टीवी एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) भी नज़र आ रहे हैं.
All secrets leave a trace - if you look, REALLY look 🔍
— Kajol (@itsKajolD) February 29, 2024
Do Patti is coming soon, only on Netflix.⁰⁰#DoPatti #DoPattiOnNetflix #NextOnNetflixIndia@NetflixIndia @KanikaDhillon #ShashankaChaturvedi @kritisanon @Shaheer_S @KathhaPictures @bbfilmsofficial pic.twitter.com/WWcRhraujY
क्राइम ड्रामा में रोमांस का तड़का
मूवी के टीज़र में काजोल पुलिस की भूमिका में दिख रही हैं, जिसमें वो सच और सबूत के बारे में बात करती दिख रही हैं. वहीं दूसरी ओर कृति सेनन आरोपी की तरह दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही टीजर में कृति और शाहीर की केमिस्ट्री भी मूवी में देखने को मिल रही है, जिसे दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.
कृति सेनन ने किया निर्माता के रूप में डेब्यू
कृति सेनन को बॉलीवुड में 9 साल हो चुके हैं, अभी तक उन्होंने अदकारा (Bollywood Actress) के रूप में बॉलीवुड में काम किया है, लेकिन इस फिल्म के साथ अब वे एक्टर के साथ-साथ निर्माता (Producer) भी बन गई हैं.

Do Patti News: काजोल, कृति, शशांक और कनिका
Photo Credit: Netflix India
रिलीज़ डेट नहीं आई सामने
दो पत्ती फिल्म का दमदार टीज़र सामने आया है, फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ होगी. हालांकि इसकी रिलीज़ डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, फिल्म में काजोल और कृति एक अलग अंदाज़ में देखने को मिल रही है. एक तरफ जहाँ काजोल बेहद गंभीर पुलिस के रोल में दिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर कृति का किरदार साइको किलर जैसा नज़र आ रहा है.
वकील के किरदार में भी नज़र आ चुकी हैं काजोल
काजोल को आखिरी बार ओटीटी पर एक सीरीज में देखा गया था. हॉटस्टार (Hotstar) पर आई उनकी सीरीज 'द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा' में वो एक वकील के किरदार में नज़र आई थीं और अब एक बार फिर वो ओटीटी प्लेटफार्म पर ही पुलिस के किरदार में नज़र आ रही हैं. जबकि कृति हाल ही में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ एक मूवी में नज़र आयी थीं, जिसमें उन्होंने एक रोबोट का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir: आयुष्मान खुराना पहुंचे उज्जैन के महाकाल मंदिर, बाबा का आशीर्वाद लिया और किया ये काम...