विज्ञापन

सोशल मीडिया पर छाई 'Article 370', फैंस बोले- 'इस बार यामी गौतम को नेशनल अवॉर्ड..'

Yami Gautam Latest: यामी गौतम धर को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. सालों से उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों दोनों का भरपूर प्यार मिला है.

सोशल मीडिया पर छाई 'Article 370', फैंस बोले- 'इस बार यामी गौतम को नेशनल अवॉर्ड..'
yami gautam

Yami Gautam Latest: हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 (Filmfare Awards 2025) ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी. कई लोगों का मानना है कि जिगरा (Jigra) के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जीत उतनी योग्य नहीं थी. जितनी कि बाकी अदाकाराओं की परफॉर्मेंस जैसे तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन (Kriti Sanon) और आर्टिकल 370 (Article 370) में यामी गौतम. दोनों फिल्मों ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और IMDb रेटिंग्स हासिल कीं, जिससे इन परफॉर्मेंस के सम्मान की मांग और भी मजबूत हो गई.

देशभक्ति से भरे किरदार

यामी गौतम धर को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. सालों से उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं, जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों दोनों का भरपूर प्यार मिला है. आर्टिकल 370 में उनका अभिनय उनकी सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस में से एक माना जा रहा है. जहां उन्होंने देशभक्ति से भरे किरदार को बेहद गहराई से निभाया. बहुत से दर्शकों का कहना है कि यामी की यह परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड के योग्य है. हालांकि, यामी को आर्टिकल 370 के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड नहीं मिला, जिससे उनके फैंस निराश हो गए. लेकिन सोशल मीडिया पर अब लोगों की राय एक ही है कि यामी को सिर्फ फिल्मफेयर नहीं, बल्कि नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. फैंस लगातार ऑनलाइन यामी के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने की मांग कर रहे हैं.

सारी विश्वसनीयता खो दी

एक यूजर ने लिखा कि Filmfare ने अपनी सारी विश्वसनीयता खो दी है, सच में! #YamiGautam की #Article370 में परफॉर्मेंस अद्भुत थी. एक अन्य ने लिखा कि सिर्फ फिल्मफेयर ही नहीं, हर अवॉर्ड के लिए इससे बेहतर कंटेंडर्स थे. हम सब एक कम्युनिटी के रूप में हार गए. अब मेरी याचिका है कि यामी को उनके Article 370 के शानदार अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड मिले. बॉक्स ऑफिस, ताकत, एक्टिंग, जो यामी ने किया है, कोई और नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें : Exclusive: पंकज धीर को याद कर भावुक हुए रजा मुराद, कहा- 'मैंने एक अच्छा दोस्त खोया'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close