Do Patti News: कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) के लिए यह साल बेहद खास रहा है. उनकी प्रोडक्शन हाउस कथ्था पिक्चर्स और कृति सैनन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स द्वारा निर्मित नेटफ्लिक्स थ्रिलर दो पत्ती (Do Patti), जो 2024 की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन चुकी है. अब एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है. फिल्म का ट्रैक ‘रांझन' 2025 में (Most Streamed Song of the Year) बन गया है.
एक और अहम जीत
यह सफलता कनिका ढिल्लन के लिए एक और अहम जीत है, जो पिछले साल फिर आई हसीन दिलरुबा की को-प्रोड्यूसर के रूप में भी सफल रहीं. उनकी लगातार उपलब्धियों ने उन्हें ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स की कतार में ला खड़ा किया है, जो दमदार कहानियों और नई तरह की नैरेटिव स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. लेखन से लेकर प्रोडक्शन तक, कनिका ढिल्लन की यह नई यात्रा उनकी बोल्ड कहानी कहने की शैली को और मजबूती देती है. केदारनाथ, जजमेंटल है क्या और रश्मि रॉकेट जैसी विविध फिल्मों में जटिल और यादगार किरदार रचने के बाद अब दो पत्ती और रांझन की कामयाबी उनके क्रिएटिव विजन को और ऊंचा उठाती है.
प्यार मेरे लिए बेहद
इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कनिका ढिल्लन ने कहा कि रांझन' को मिला यह अपार प्यार मेरे लिए बेहद विनम्र करने वाला है. दो पत्ती की कहानी और इसका संगीत दर्शकों तक इतनी गहराई से पहुंचा. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. परमपरा, साचे, कौसर मुनीर और हमारे निर्देशक बॉब को बहुत-बहुत बधाई. रांझन, दो पत्ती और फिर आई हसीन दिलरुबा की लगातार सफलताओं के साथ, कनिका ढिल्लन बतौर राइटर-प्रोड्यूसर मनोरंजन उद्योग में एक मजबूत और प्रभावशाली आवाज बनकर उभर रही हैं.
यह भी पढ़ें : 'भय' ट्रेलर पर इंडस्ट्री का रिएक्शन, बड़े सितारों ने की जमकर तारीफ
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान से लेकर शबाना आजमी तक, जो थिएटर की दुनिया से उभरकर बड़े पर्दे के सितारे बने