
Monali Thakur: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) लंबे समय से भारतीय संगीत जगत की सबसे सुरीली आवाजों में से एक मानी जाती रही हैं. अपने करियर में कई बेहतरीन हिट और सदाबहार गानों के साथ, प्रशंसक उनकी हर नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब, वह अपना अगला गाना, 'एक बार फिर' रिलीज करने के लिए तैयार हैं, जो बेहद भावुक और बेहद निजी होने का वादा करता है. अपनी निजी जिदगी को सुर्खियों से दूर रखने के लिए जानी जाने वाली, मोनाली अपने निजी संघर्षों को लेकर काफी हद तक संजीदा रही हैं. हालांकि, 'एक बार फिर' एक जबरदस्त बदलाव का प्रतीक है, क्योंकि यह गाना और इसका नया रिलीज हुआ टीजर विश्वासघात, दिल टूटने और दुर्व्यवहार के विषयों को दर्शाता है, जो कथित तौर पर उनके अपने जीवन के अनुभवों से प्रेरित हैं.
मोनाली ठाकुर ने ये लिखा
टीजर शेयर करते हुए मोनाली ने लिखा कि कभी-कभी, अनकहे शब्द... सबसे जोर से कह जाते हैं. जिस दर्द को हम चुपचाप सहते हैं... वही हमारी कहानी को आकार देता है. मेरी कहानी 06.08.2025 को जानिए. #एकबारफिर #मोनाली #मोनालीठाकुर #न्यूसॉन्ग #न्यूलाइफ. अभी रिलीज न हुए गाने 'एक बार फिर' का टीजर मोनाली ठाकुर की भावनात्मक रूप से गहन कहानी की एक सशक्त झलक पेश करता है.
करीबी सूत्रों ने बताया
मोनाली ठाकुर के करीबी सूत्रों ने बताया कि 'एक बार फिर' उनके वास्तविक जीवन के अनुभवों पर गहराई से आधारित है, जहां गायिका ने अपने निजी दर्द को गाने के भावनात्मक केंद्र में ढाला है. हाल ही में उन्होंने एक पोस्टर जारी किया जिसमें दोनों हाथ जुड़े हुए हैं, एक उनका और दूसरा उनकी मां का, और इसे 'मेरे दिल का टुकड़ा' कहा. उन्होंने अपनी मां के साथ बचपन की एक तस्वीर भी साझा की, जिससे संकेत मिलता है कि यह गाना प्यार और परिवार के अटूट बंधन पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें: 'जहां अक्ल है, वहां अकड़ है', 'KBC 17' का दमदार डायलॉग जो दर्शा रहा है बदलते भारत की तस्वीर