The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सीरीज दर्शकों के बीच में आ गई है. जब से सीरीज का फर्स्ट लुक आया था, फैंस इस सीरीज के सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पावरहाउस परफॉरमेंस के लिए जाने जाने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने हाल ही में अपने सह-कलाकार जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की खुलकर सराहना की. मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में शामिल हुए मनोज बाजपेयी ने, जहां वह अक्सर अपने निजी और पेशेवर किस्से साझा करते हैं, इस बार जयदीप के अभिनय कौशल को लेकर दिल से बात की.
जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन साझा की
मनोज बाजपेयी, जो जल्द ही द फैमिली मैन में जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन साझा की है, उन्होने उनके काम करने के तरीके और उनकी अभिनय शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जयदीप बहुत उम्दा अभिनेता हैं. दृश्य में उनकी खामोशियों और ठहराव का इस्तेमाल बहुत काबिल-ए-तारीफ है. जब मैंने पाताल लोक देखा, तो मैंने उनसे कहा कि एक संस्था खोलो, मैं तुम्हारा छात्र बन जाऊं. मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज अभिनेता से मिली यह तारीफ जयदीप अहलावत की प्रतिभा और उनकी गहराई से भरे अभिनय की बड़ी मान्यता है. खासकर पाताल लोक में उनके सूक्ष्म और साइलेंस-ड्रिवन परफॉरमेंस ने दर्शकों और उद्योग दोनों में ही उन्हें अलग पहचान दी है.
एक साथ नजर आए
अब जब द फैमिली मैन 3 में दोनों कलाकार एक साथ नजर आए हैं, दर्शकों में इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साह और भी बढ़ गया था. मनोज की यह सराहना न सिर्फ जयदीप की कला का सम्मान है, बल्कि इस बात का संकेत भी कि इस सीजन में इन दो दमदार कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है.
ये भी पढ़ें: Jubin Nautiyal Exclusive: 'मुझे मध्य प्रदेश में अपनापन लगता है, भोपाल आकर घर जैसी फीलिंग आती है'