Jubin Nautiyal With NDTV: सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं. उनकी फैंस फॉलोइंग काफी लंबी है. जहां सिंगर ने अपने गानों से अपने फैंस के बीच एक खास जगह बनाई है. जुबिन ने बॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों में गाने गाए हैं. हाल ही में सिंगर 1 दिन के प्रवास पर भोपाल आए, जहां उन्होंने NDTV से बात की और कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
'मुझे मध्य प्रदेश में अपनापन लगता है'
जुबिन ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश आकर अपने जैसा लगता है. यह बहुत ही स्पेशल जगह है. जैसा मेरा खुद का घर है वैसा ही मुझे भोपाल आकर फीलिंग आती है. सिंगर ने आगे कहा है कि मैं काफी बार भोपाल आ चुका हूं. मुझे यह भी बताता है कि भोपाल को संगीत का शौक है, यहां संगीत सुनने वाले बहुत हैं. मेरी किस्मत भी ऐसे लिख दी है कि हम जो इंडिया टूर कर रहे हैं. वह इंदौर से शुरू हो रहा है.
'मैं महाकाल अक्सर आता हूं'
सिंगर ने कहा कि मैं उज्जैन महाकालेश्वर अक्सर आता हूं, भस्म आरती के लिए खासकर आता हूं. जब भी मैं अपने किसी भी बड़ी चीज की शुरुआत करता हूं तो मैं महाकाल के दर्शन करने आता हूं. जब मैं इतना बड़ा इंडिया टूर कर रहा हूं तो महाकाल ने सबसे पहले इंदौर रखा. महाकाल ने मुझे यहां बुला लिया बस मैं अपने माता-पिता की अच्छी सेहत के लिए मनोकामना मांगने के लिए आया हूं.
'एक्टिंग बहुत अलग कला है'
जुबिन ने आगे कहा कि अगर मैं एक्टिंग की बात करूं तो यह बहुत ही अलग कला है. बहुत लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे फिल्मों में एक्टिंग करना चाहिए तो मैं इतना कह सकता हूं कि मैं इतना अच्छा एक्टर नहीं हूं, कि पूरी फिल्म में एक्टिंग करूं. मैं सिंगर इसलिए बना क्योंकि यह मुझे पसंद था. इसलिए मैं सिर्फ संगीत फील्ड में ही रहना चाहूंगा.
ये भी पढ़ें: क्या ‘120 बहादुर' हाइएस्ट एल्टीट्यूड रिलीज के साथ बनाएगी इतिहास ?