Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार नज़दीक है. इस दिन महिलाएं और युवतियां व्रत रखती हैं. हम अक्सर देखते हैं कि इस दौरान महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनकर इस त्योहार को बहुत अच्छे से मनाती है, क्योंकि लाल रंग सुहागनों का प्रतीक है लेकिन इस बार करवाचौथ पर यदि आपका साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का ये स्टाइल कॉपी कर सकती हैं. इससे न सिर्फ़ आप बेहद ख़ूबसूरत नज़र आएंगी बल्कि साड़ी पहनते समय वेस्ट होने वाले समय से भी बच जाएंगीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने अलग-अलग स्टाइल के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस सोनम कपूर का हर लुक हॉट टॉपिक बन जाता है और हर कोई उनके स्टाइल को कॉपी करना चाहता है. हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर सब्यसाची के शाही लाल ड्रेस की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जो काफ़ी वायरल हो रही है और फैंस को सोनम का ये लुक बहुत पसंद आया है.
इस करवा चौथ आप भी सोनम कपूर की तरह लैविश आउटफ़िट पहन सकती है. सोनम ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है. एथनिक लुक में सोनम कपूर बेहद जंच रही है. सोनम ने सब्यसाची डिज़ाइन का रेट और गोल्डन कलर का अनारकली सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी कैरी की है.
यह भी पढ़े :Bigg Boss 17: इन कंटेस्टेंट्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग, रैंकिंग में दिखाया शानदार जलवा
हम अक्सर देखते हैं महिलाएं तैयार होने में बेहद समय लेती है और लें भी क्यों न साड़ी पहनने में बहुत समय लग जाता है लेकिन करवा चौथ पर महिलाएं व्रत भी रखती है और भूखे-प्यासे तैयार होने के बाद चाँद निकलने का इंतज़ार करती हैं. यदि आप सोनम कपूर की तरह कोई हैवीवेट अनारकली सूट पहने तो आप भी साड़ी पहनने की झंझट से बच सकती हैं.
रेड और मरून कलर का अनारकली सूट पहनने के बाद बेहद ख़ूबसूरत लगता है और काफी हेवी लुक देता है. आप चाहें तो हैवी दुपट्टा भी कैरी कर सकती है. तस्वीरों में आप देख पा रहे हैं. सोनम ने अपने सूट के साथ चोकर और हेवी ईयररिंग्स पहने हैं. आप भी सूट के ऊपर हैवी नेकलेस या चोकर और बड़े बड़े ट्रेडिंग झुमके ट्राई कर सकती हैं. करवा चौथ के दिन सुहागन ने मेहंदी भी लगाती है और सोलह श्रृंगार करती हैं. आप ड्रेस की कंट्रास्ट के रंग की चूड़ियां, सूट के साथ कैरी कर सकती है. रेड लिपस्टिक और माथे पर बिंदी लगाकर अपने स्टाइल को एक अलग ही लुक दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Dussehra 2023 : लाल किले में रावण दहन करने जा रही हैं कंगना, 50 साल के इतिहास ऐसा होगा पहली बार