Bollywood News : होम्बले फिल्म्स की दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में महाअवतार नरसिंह (Mahavatar Narsimha) और कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 (Kantara: A Legend Chapter-1) IMDb की 2025 की टॉप 5 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में जगह बनाने में सफल रहीं. एनिमेटेड महाकाव्य महाअवतार नरसिंह ने #2 स्थान हासिल किया, जबकि पौराणिक-एक्शन फिल्म कांतारा #4 पर रही. यह उपलब्धि प्रोडक्शन हाउस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. महाअवतार नरसिंह का यह रिकॉर्ड खास है क्योंकि यह IMDb की सालाना सूची में जगह बनाने वाली पहली भारतीय एनिमेशन फिल्म बन गई है. इसकी पैन-इंडिया रिलीज और कई भाषाओं में उपलब्धता ने इसे पूरे देश में लोकप्रिय बनाया. फिल्म कांतारा चैप्टर 1, जो 2022 की सुपरहिट फिल्म का अगला अध्याय है. अपनी पौराणिक थीम और शानदार विजुअल्स की वजह से दर्शकों को खासा पसंद आया. जिसने होम्बले फिल्म्स की हाई-कॉन्सेप्ट और बड़े स्तर की फिल्मों की पहचान को और मजबूत किया.
तीन फिल्मों की डील
होम्बले फिल्म्स आने वाले वर्षों में भी कई बड़े प्रोजेक्ट लेकर तैयार है. इनमें प्रभास के साथ तीन फिल्मों की डील शामिल है. जिसकी शुरुआत सालार: पार्ट 2 से होगी, इसके बाद 2027 और 2028 में दो और फिल्में आएंगी. इसके अलावा वह ऋतिक रोशन के साथ एक नई पैन-इंडिया फिल्म की भी योजना बना रहे हैं, जो बड़े बजट और बड़े पैमाने की होने वाली है. साथ ही दर्शकों द्वारा लंबे समय से इंतजार की जा रही.
सफलता साबित करता है
इस सम्मान के साथ, होम्बले फिल्म्स न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता साबित करता है. बल्कि यह भी दिखाता है कि वह भारतीय सिनेमा में नए ट्रेंड और नई सोच को आगे बढ़ाने वाला प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है. जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, ये दोनों फिल्में बदलते दर्शकों की पसंद और भारतीय सिनेमा की नई दिशा का प्रतीक बनकर खड़ी हैं.
यह भी पढ़ें : करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को बताया बेहतरीन