विज्ञापन

करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को बताया बेहतरीन

Dhurandhar Latest: इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए जौहर ने लिखा है कि आउटस्टैंडिंग, आदित्य धर, रणवीर सिंह, शश्वत सचदेवा के लिए बहुत सम्मान.

करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को बताया बेहतरीन
bollywood news

Dhurandhar Latest: धुरंधर (Dhurandhar) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बदलते रूप वाले हमजा के किरदार को जिस तरह की तारीफें मिल रही हैं, वो वाकई कमाल है. दर्शक, क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोग सबकी एक ही राय है कि यह रणवीर के सबसे पके, लेयर्ड और याद रहने वाले परफॉर्मेंसेज में से एक है. एक बार फिर साबित करता है कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन एक्टर हैं. इसी तारीफ की लहर में अब करण जौहर भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपना रिएक्शन बड़े ही जोश के साथ शेयर किया.

करण जौहर ने ये कहा

इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए जौहर ने लिखा है कि आउटस्टैंडिंग, आदित्य धर, रणवीर सिंह, शश्वत सचदेवा के लिए बहुत सम्मान.
(ये मेरा पसंदीदा रणवीर सिंह वाला परफॉर्मेंस है) जौहर जैसे बड़े फिल्ममेकर के लिए जिन्होंने रणवीर को रोकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी पसंद की गई और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म में डायरेक्ट करते हुए उनके काम को करीब से देखा है. इस तरह की तारीफ की बहुत अहमियत होती है. हमजा को उनका फेवरिट रणवीर सिंह परफॉर्मेंस कहना ही बता देता है कि धुरंधर में रणवीर ने कितनी गहराई और कमाल का काम किया है. वह एक ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने 15 साल के अपने सफर में हमें कई यादगार किरदार दिए हैं और हंजा उनमें एक और मजबूत जोड़ बन गया है.

भारी सांसों से तैयार

रणवीर का हमजा को निभाना ऐसा है कि फिल्म खत्म होने के बाद भी वह किरदार दिमाग में बना रहता है. वह इस किरदार को खामोशी से, अंदर की उलझन से, आंखों के तनाव से और ठहराव की भारी सांसों से तैयार करते हैं. बड़े-बड़े दिखावे पर भरोसा करने के बजाय वह अंदर ही अंदर उभरने वाली धीमी आग जैसी तीव्रता को पकड़ते हैं, जो फिल्म के साथ-साथ धीरे-धीरे इतनी बढ़ती है कि नजरें उनसे हटाना मुश्किल हो जाता है. यह ऐसा प्रदर्शन है जो संयम पर टिका है जो अभिनय का सबसे मुश्किल और सबसे मेहनत वाला तरीका होता है और रणवीर इसे कमाल की सटीकता के साथ निभाते हैं.

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की इंडस्ट्री-भर में शुरू हुई वर्क-लाइफ बैलेंस की चर्चा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close