Kangana Ranaut Latest: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उनके फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें होती हैं. लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाती. बीते दिनों कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जब इस फिल्म का पोस्टर दर्शकों के सामने आया था, दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म को रिलीज हुए पूरे 5 दिन हो चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. हम आपको बताते हैं कि अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.
अभी तक का कलेक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.6 करोड़ रूपये, तीसरे दिन 4.25 करोड़ रूपये और चौथे दिन 1.05 करोड़ रूपये, पांचवें दिन फिल्म ने 52 लाख रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है. यह नंबर अभी आगे अपडेट हो सकते हैं. अगर फिल्म के अभी तक के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इमरजेंसी ने 11.92 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के बजट के हिसाब से यह बहुत कम कलेक्शन है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि फिल्म और कितना कलेक्शन कर पाती है.
'आजाद' के साथ हुई रिलीज
कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म आजाद (Azaad) के साथ रिलीज हुई थी. फिल्म में अमन देवगन (Aman Devgan) और राशा थडानी (Rasha Thadani) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. जहां अजय देवगन (Ajay Devgan) भी फिल्म में कैमियो किरदार करते हुए नजर आए हैं. हालांकि कंगना की फिल्म इन बच्चों की फिल्म पर तो भारी पड़ी है. लेकिन दर्शक जो इमरजेंसी से उम्मीद कर रहे थे, फिल्म उन उम्मीदों पर नहीं खरी उतर पाई.
ये भी पढ़ें : Bollywood News: सैफ अली खान हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, इस घर में होंगे शिफ्ट