विज्ञापन

Upcoming Films: 'चंदू चैंपियन', 'महाराज' से 'ब्लैकआउट' तक... जून में धमाल मचाने को तैयार हैं ये फिल्में

Upcoming Bollywood Films released in June 2024: जून 2024 में दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन और विक्रांत मेसी की फिल्में रिलीज होने वाली है.

Upcoming Films: 'चंदू चैंपियन', 'महाराज' से 'ब्लैकआउट' तक... जून में धमाल मचाने को तैयार हैं ये फिल्में

Upcoming Bollywood Films in June 2024: जून 2024 में कई बड़ी बजट वाली बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसमें दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन और विक्रांत मेसी की फिल्में शामिल है. 7 जून को जहां विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) और सुनील ग्रोवरल (Sunil Grover) की फिल्म 'ब्लैकआउट' (Blackout) रिलीज होगी. तो वहीं 14 जून को बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन दस्तक देगी. तो आइये जानते हैं कि जून में कौन से स्टार की कौन सी बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने जा रही है.

ब्लैकआउट (Blackout)

12वीं फेल के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) की फिल्म 'ब्लैकआउट' (Blackout) जून के महीने में रिलीज होने के लिए कतार में खड़ी है. ये फिल्म 7 जून को जियो सिनेमा पर दस्तक देगी.

Latest and Breaking News on NDTV

इस फिल्म में विक्रांत मेसी, सुनील ग्रोवर और मोनी रॉय अहम रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म ‘ब्लैकआउट' को ‘देवांग भावसार'ने डायरेक्ट किया है, जबकि ज्योति देशपांडे और नीरज कोठारी ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि ये फिल्म धोखा, थ्रिलर, रोमांस और क्राइम से भरा हुआ है. 

फूली (Phooli)

फिल्म 'फूली' 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के जरिए शिक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सर्व शिक्षा अभियान, लैंगिक समानता और लड़कियों के अधिकार जैसे मुद्दों को बड़े पर्दे पर लाया गया है. बता दें कि फिल्म  फूली अविनाश ध्यानी द्वारा निर्देशित है, जबकि इस फिल्म का निर्माण मनीष कुमार, अविनाश ध्यानी, ललित जिंदल, राजीव शर्मा और कैप्टन मनोज कुमार सिंह ने किया है. वहीं फिल्म पद्म सिद्धी फिल्म्स' के बैनर तले निर्मित हो रही है.

हमारे बारह (Humare Baarah) 

अन्नू कपूर और पार्थ सामथन अभिनीत फिल्म हमारे बारह (Humare Baarah) 7 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म को कमल चंद्र ने निर्देशित किया, जबकि राधिका जी फिल्म एंड न्यूटेक मीडिया एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के निर्माता रवि एस गुप्ता, बिरेन्दर भगत, संजय नागपाल और शियो बालक सिंह हैं. वहीं त्रिलोकी प्रसाद सह-निर्माता हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

फिल्म हमारे बारह में अन्नू कपूर और पार्थ सामथन के अलावा  राहुल बग्गा, अश्विनी कलसेकर, परितोष तिवारी, अदिति भटपहरी और मनोज जोशी अहम किरदार में हैं. गौरतलब है कि ‘हम दो हमारे बारह' को लेकर लगातार हो रही कंट्रोवर्सी के बाद केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलकर रिलीज करने का आदेश दिया था. 

चंदू चैंपियन (Chandu Champion)

बॉलीवुड सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन भी इस महीने रिलीज होने के लिए कतार में है. ये फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, पलक लालवानी और एडोनिस कपसालिस  लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि चंदू चैंपियन एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है, जिसमें कार्तिक भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडल विनर (India's first Paralympic gold medalist) मुरलीकांत पेटकर (Murlikant Petkar) की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म के जरिए भारतीय सेना में लड़ते समय पेटकर को कैसे गंभीर चोटें आई, इसे दिखाया गया है.

महाराज (Maharaj)

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म 'महाराज' इसी महीने दस्तक देने वाली है. ये फिल्म 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये जुनैद की डेब्यू फिल्म है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है. वहीं जुनैद खान, जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी अहम किरदार में हैं.

बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर बनी है और 1800 के दशक पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम इंसान कैसे लोगों और समाज की मदद करता है.

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)

सदी के महानायक अमिताभ, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) जून के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ये फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज होगी. 'कल्कि 2898 एडी' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो भविष्य को दिखाती पौराणिक कथाओं से प्रेरित है. दरअसल, ये फिल्म वर्ष 2898 ई. में सर्वनाश के बाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास मुख्य किरदार में हैं. वहीं अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी इस फिल्म में नजर आने वाली है. बता दें कि फिल्म कल्कि 2898 एडी का निर्देशन  नाग अश्विन कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े: अपनी अधूरी प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने में सफल रहे भंसाली


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close