
Ranbir Kapoor's Upcoming Films: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक साल से पर्दे से गायब हैं. उनकी आखिरी बार रिलीज हुई फिल्म एनिमल (Animal) साल 2023 दिसंबर में आई थी. इन दिनों रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां हम आपको रणबीर कपूर की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले दिनों में दर्शकों के बीच में आएंगी और सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
रामायण पार्ट 1 (Ramayana part 1)
रणबीर कपूर की फिल्म रामायण पार्ट 1 अगले साल 2026 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ग्रैंड इंट्रोडक्शन रखा गया, जिसमें फिल्म की कास्ट की एक छोटी सी झलक दिखाई दी. लोगो में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है.
लव एंड वॉर (Love And War)
रणबीर कपूर की यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट, विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं.
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 (Brahmastra Part 2)
ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की सफलता के बाद इस फिल्म का पार्ट 2 भी जल्द दर्शकों के बीच में आएगा. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. फिल्म का फर्स्ट पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था.
रामायण पार्ट 2 (Ramayana part 2)
बता दें, रामायण पार्ट 1 के बाद रामायण पार्ट 2 भी साल 2027 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा साउथ के एक्टर यश, और साई पल्लवी, सनी देओल, लारा दत्ता जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं.
एनिमल पार्क (Animal Park)
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म का अगला पार्ट यानी एनिमल पार्क भी जल्द दर्शकों के बीच में आएगा. अभी कुछ महीनों पहले फिल्म के सीक्वल का अनाउंसमेंट हुआ है.
यह भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता को सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल, बोले- 'लाइमलाइट में रहने के लिए.. '