
Honey Singh : जाने-माने रैपर और सिंगर Yo Yo Honey Singh ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें हनी ने हॉलीवुड सिंगर जेसन डेरुलो (Jason Derulo) के साथ दुबई (Dubai) के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के सामने साथ में पोज़ दिया. हनी सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसमें दोनों सिंगर्स बुर्ज खलीफा के शानदार व्यू के सामने पोज़ देते दिख रहे हैं. हनी सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "दुबई में सुपरस्टार जेसन डेरुलो का स्वागत है. " तस्वीर में डेरुलो के लोकप्रिय गाने Swalla की धुन भी सुनी जा सकती है.
कौन हैं जेसन डेरुलो ?
जेसन डेरुलो (Jason Derulo) एक प्रसिद्ध अमेरिकी सिंगर हैं जिन्होंने 2009 में अपने म्यूज़िक करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला हिट Solo Whatcha से था... जो अमेरिका के बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट पर नंबर 1 तक पहुंचा. इसके बाद, डेरुलो ने कई हिट गाने दिए, जैसे Don't Wanna Go Home और It Girl. उनका तीसरा एल्बम 'Tattoos' 2013 में आया, जिसने वो एक हिट सिंगर के रूप में जानी जाने लगी.
बुर्ज खलीफा की खासियत
बुर्ज खलीफा दुबई में स्थित एक गगनचुंबी इमारत है.... जो 2009 से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का खिताब रखती है. इसका निर्माण 2004 में शुरू हुआ था और 2009 में ये पूरा हुआ. इस इमारत ने ताइपे 101 को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हनी सिंह और जेसन डेरुलो का यह पोज और तस्वीरें फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं, जिसमें भारतीय और विदेशी म्यूजिक की शानदार झलक देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें :
अब मिथुन चक्रवर्ती को मिली धमकी, पाकिस्तानी डॉन ने माफी मांगने को कहा