Mithun Chakravarti: काफी दिनों से सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का मुद्दा चल रहा है. जहां सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी धमकी मिली थी. हाल ही में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarti) को भी धमकी मिली है. बता दें, मिथुन को पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी (Shahzad Bhatti) ने धमकी दी है और उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने के लिए कहा है. यह भी कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनको पछताना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि मिथुन को धमकी दुबई से दी गई है. आखिर पूरा मामला है क्या चलिए, आपको बताते हैं.
मिथुन चक्रवर्ती को माफी मांगने को कहा
बता दें, एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बीते महीने वेस्ट बंगाल में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था. वहीं, उनके खिलाफ FIR दर्ज भी की गई थी. मिथुन ने बोला था कि "एक नेता ने कहा था कि यहां की 70 फीसदी आबादी मुसलमान है. हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा. मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर नदी में नहीं बहाएंगे लेकिन तुम्हारी जमीन में जरूर गाढ़ देंगे."
इसके बाद पाकिस्तान डॉन ने उनको धमकी दी है. रिपोर्ट के अनुसार उनसे कहा है कि मिथुन साहब मेरी आपको सलाह है कि 10-15 दिनों में वीडियो जारी कर माफी मांग लो, यही बेहतर है और ऐसा करना बनता भी है. आपने दिल दुखाया है. आपको दूसरी मजहबों के लोगों ने जितना प्यार किया है, उतनी इज्जत मुसलमानों ने भी दी है. इस उम्र में आपको बकवास नहीं करना चाहिए. बाद में पछताना पड़ता है.
इस साल मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड
जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा उन्हें तीन नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: जब माधुरी दीक्षित का नाम सुनकर डरीं विद्या बालन, कहा- ' छोटी बात नहीं..'