
IND vs SL Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का अंतिम सुपर-4 मुकाबला खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया खिताबी मुकाबले से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी. रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर शानदार रहा है, जिसे अब तक एक भी टीम हरा नहीं सकी. भारत ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता था, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ओमान के विरुद्ध अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में 21 रन से जीत हासिल की.
India eye perfection. Sri Lanka aim to end on a high 🇮🇳 🇱🇰
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
Catch the last match of the Super Fours, tonight 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/lX1nc2TRVq
ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर
भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी, जिसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 41 रन से मुकाबला जीता. दूसरी ओर, ग्रुप-बी के अपने तीनों मुकाबलों को जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-4 के दोनों मैच गंवा दिए. इसी के साथ टीम खिताबी रेस से बाहर हो गई. ऐसे में श्रीलंका यहां सिर्फ सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी.
भारत-श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबरी पर है. 1 मार्च 2016 को ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देश पहली बार एशिया कप (टी20) में आमने-सामने आए, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 138 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली.
इसके बाद 6 सितंबर 2022 को सुपर-4 मुकाबले में दोनों देश आमने-सामने थे, जिसमें श्रीलंका ने पिछली हार का बदला लेते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रन जोड़े. इसके जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की जीत में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (52) और कुसल मेंडिस (57) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 11.1 ओवरों में 97 रन की साझेदारी की.
वहीं, श्रीलंकाई टीम ग्रुप-बी के अपने तीनों मुकाबले जीतने के बाद सुपर-4 के शुरुआती दो मैच गंवा बैठी. इसी के साथ श्रीलंका खिताबी दौड़ से बाहर है.
इन पर रहेंगी नजरें
इस मुकाबले में भारत को अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और तिलक वर्मा से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में चमक बिखेर सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
पिच और मौसम रिपोर्ट
जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तेजी से रन बनाना मुश्किल होता जा रहा है. यहां स्पिनर्स अपना दबदबा बनाते नजर आए हैं.
दुबई में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.
इनमें से चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन
भारत की टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा.
श्रीलंका की टीम : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा, डुनिथ वेललेज, कामिल मिशारा, नुवानीडु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो और जेनिथ लियानाज.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: टीम इंडिया की नजरें एशिया कप फाइनल पर; भारत vs बांग्लादेश सुपर 4 मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : ICC Rankings: कुलदीप और वरुण का कमाल; T20 रैंकिंग में लगाई छलांग, जानिए कौन किस पायदान पर
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला; सियासी पिच से लेकर खेल के मैदान तक जंग जारी
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां