
Holi 2025: आने वाली 14 मार्च को होली (Holi) है. जहां देशभर में होली के त्यौहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जहां अभी से ही कई जगहों पर नाच-गाने शुरू हो चुके हैं. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी होली के त्यौहार को बड़े जोश के साथ मनाते हैं. आज हम आपको उन होली के गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप इस बार पार्टी में एंजॉय कर सकते हैं.
बम बम भोले
सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का नया गाना 'बम बम भोले' बीते दिन ही रिलीज हुआ है. जहां इस गाने में सलमान खान जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार होली में लोग इस गाने पर भी डांस कर सकते हैं.
होलिया
गाना 'होलिया' पिछली साल रिलीज हुई फिल्म देवा का है. जहां इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस गाने में आपको एक्टर्स पूरी एनर्जी से डांस करते हुए नजर आएंगे. आप इस गाने पर भी अपनी होली पार्टी दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
खड़के ग्लासी
फिल्म जबरिया जोड़ी का गाना खड़के ग्लासी भी लोगों की पहली पसंद है. इस गाने में आपको होली के रंग देखने को मिलेंगे. इस गाने के बोल इतने उत्साह से भरे हैं कि लोग इसको सुनकर थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. जहां आप इस गाने पर भी होली पर डांस कर सकते हैं.
बलम पिचकारी
गाना 'बलम पिचकारी' फिल्म ये जवानी है दीवानी का हिट सॉन्ग है. इस गाने में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की लव केमिस्ट्री दिखाई दी है. जहां यह गाना भी एनर्जी से भरा हुआ है. यह गाना अभी भी लोगों की जुबान पर रहता है. इस गाने पर भी इस बार आप होली पर अपना रंग जमा सकते हैं.
जोगी जी
फिल्म नदिया के पार का 'जोगी जी धीरे-धीरे' काफी पुराना गाना है. लेकिन यह गाना अभी भी होली पर चलता है. लोग इस गाने पर जमकर डांस कर सकते हैं. इस बार भी आप इस गाने पर जमकर अपनी होली सेलिब्रेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: आमिर खान ने बताया कम फिल्में साइन करने का कारण, कहा- 'मैं घर जाकर..'