विज्ञापन

आमिर खान ने बताया कम फिल्में साइन करने का कारण, कहा- 'मैं घर जाकर..'

Aamir Khan: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया है कि डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत के बाद उन्हें लगभग 400 फिल्मों के ऑफर मिले.

आमिर खान ने बताया कम फिल्में साइन करने का कारण, कहा- 'मैं घर जाकर..'
Aamir Khan

Aamir Khan: आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिन्होंने एक से एक बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. जहां आमिर खान फिल्में बहुत ही सोच समझकर साइन करते हैं. एक्टर कुछ सालों से चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आए हैं. इन दिनों आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक इंटरव्यू की दौरान आमिर ने बताया कि उन्होंने कम फिल्में करना क्यों शुरू की थी.

आमिर खान क्यों कम फिल्मों में आते हैं नजर 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया है कि डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत के बाद उन्हें लगभग 400 फिल्मों के ऑफर मिले. लेकिन उस समय उनके पास सही फिल्में चुनने की समझ नहीं थी. उस समय एक्टर एक साथ 30 से 40 फिल्मों में काम करते थे. जहां अनिल कपूर ने सबसे कम 33 फिल्में की थीं. इसे देखते हुए उन्होंने एक साथ 9-10 फिल्में साइन कर ली थीं. हालांकि उन्होंने जिन निर्देशकों के साथ काम करने का सपना देखा था. उनमें से किसी ने उनको कास्ट नहीं किया था. जहां इन फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. वह एक दिन में तीन शिफ्ट में काम कर रहे थे. लेकिन वह खुश नहीं थे, वह घर जाकर रोते थे.

फिल्म को कर रहे हैं प्रोड्यूस 

आमिर खान आने वाली फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. जहां काफी लंबे समय बाद प्रीति जिंटा बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. अभी इस फिल्म की एडिटिंग चल रही है. खबरों के अनुसार यह इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही है. फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित है, जो अगस्त 1947 में हुआ था. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एडिटिंग के बाद फैसला लिया जा सकता है.

ये भी पढ़े: Harsha Richhariya Exclusive: 'मुझे महामंडलेश्वर बनने का ऑफर मिला', बताया शादी का प्लान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close