Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जीताने में नाकामयाब हो गईं. बता दें, वह 12 राउंड में अपनी जगह नहीं बना पाईं. मेक्सिको की फातिमा वॉश ने यह खिताब जीत लिया है. मनिका राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं. उन्होंने टॉप 30 में जगह बना ली थी. वह इस साल हो रहे मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं.
भारत की तरफ से यह थीं पैनल में
रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि टॉप 12 राउंड में वह इस कंपटीशन से बाहर हो गई थीं. साल 2021 में एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू ने यह खिताब अपने नाम किया था. इस साल जज के पैनल में भारत की तरफ से बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल थीं. अगर मनिका की बात करें तो वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की डिग्री के आखिरी साल में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीता था. वह एक क्लासिकल डांसर और पेंटिंग में माहिर हैं. बता दें, भारत की तरफ से साल 1994 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. जिसके बाद साल 2021 में एक्ट्रेस हरनाज कौर ने यह खिताब अपने नाम किया.
कौन है मिस यूनिवर्स 2025 ?
मेक्सिको की फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. वह 25 साल की मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं, जो अपने स्ट्रांग स्टेज प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2018 में फ्लोर तबास्को जीतकर ब्यूटी प्रतियोगिता की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स तबास्को और फिर मिस मैक्सिको 2025 का खिताब अपने नाम किया. अब उन्होंने मिस यूनिवर्स 2025 जीतकर मेक्सिको का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है.
ये भी पढ़ें: तान्या मित्तल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अब इस सोशल मीडिया इल्फ्लुएंसर को मिल रही जान से मारने की धमकी