विज्ञापन

Exclusive: फिल्ममेकर निवेदिता बसु ने पुराने दिनों को किया याद, एकता कपूर से लेकर अमृता राव के सुनाए किस्से

Nivedita Basu With NDTV: इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे बड़े TV शोज के लिए श्वेता तिवारी और स्मृति ईरानी जैसी अभिनेत्रियों का चयन कैसे किया ? निवेदिता बसु ने दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी का चयन पहले ही एकता कपूर कर चुकी थीं, लेकिन श्वेता तिवारी को उन्होंने खुद काफी खोजबीन के बाद चुना था.

Exclusive: फिल्ममेकर निवेदिता बसु ने पुराने दिनों को किया याद, एकता कपूर से लेकर अमृता राव के सुनाए किस्से
bollywood news

Nivedita Basu With NDTV: टीवी इंडस्ट्री को कई बड़े कलाकार देने वाली फिल्ममेकर और कास्टिंग एक्सपर्ट निवेदिता बसु (Nivedita Basu) हाल ही में NDTV के साथ एक खास इंटरव्यू में शामिल हुईं. इस बातचीत में उन्होंने एक्टर्स के चयन से लेकर अपने करियर की पूरी जर्नी पर खुलकर बात की.

दिलचस्प खुलासा

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की' और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे बड़े TV शोज के लिए श्वेता तिवारी और स्मृति ईरानी जैसी अभिनेत्रियों का चयन कैसे किया ? निवेदिता बसु ने दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी का चयन पहले ही एकता कपूर कर चुकी थीं, लेकिन श्वेता तिवारी को उन्होंने खुद काफी खोजबीन के बाद चुना था. निवेदिता ने बताया कि उन्होंने श्वेता तिवारी को सबसे पहले दूरदर्शन के एक शो में देखा था और उन्हें सही तरह से पहचानने में करीब एक महीने का समय लगा. निवेदिता बसु ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 15 साल तक टीवी सीरियल्स में काम किया है और करीब सौ से ज्यादा डेली सोप्स से उनका नाम जुड़ा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि खुद को नए तरीके से खोजने के लिए उन्होंने अपने करियर की दिशा बदली. उन्होंने पहले होटल मैनेजमेंट में काम किया और अब हेल्थकेयर सेक्टर में भी सक्रिय हैं, जहां उनका कैंसर से जुड़ा एक संगठन है. एकता कपूर के साथ अपने काम के अनुभव पर बात करते हुए निवेदिता बसु ने कहा कि एकता कपूर का इंस्टिंक्ट बहुत तेज है. जो वह सोचती हैं, उसे सही साबित करके दिखाती हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें समझ नहीं आता था कि एकता कास्टिंग को लेकर क्या सोच रही हैं, लेकिन डेढ़-दो साल बाद उन्हें पूरी प्रक्रिया समझ आने लगी. रोल के पूरे ग्राफ को देखने के बाद ही किसी कलाकार का चयन किया जाता था.

एकता का रिश्ता 

जब उनसे एकता कपूर के साथ उनके बॉन्ड को लेकर सवाल किया गया, तो निवेदिता ने कहा कि उनका और एकता का रिश्ता कभी नहीं टूट सकता. उन्होंने बताया कि वह हाल ही में चार दिन पहले एकता कपूर के बेटे के बर्थडे में भी शामिल हुई थीं. निवेदिता ने कहा कि एकता अपने पुराने रिश्तों को कभी नहीं भूलतीं. नए कलाकारों के चयन को लेकर निवेदिता बसु ने कहा कि वह सबसे पहले कलाकार का क्राफ्ट देखती हैं. उन्हें यह देखना होता है कि कलाकार इमोशनल और रोमांटिक सीन को कितनी अच्छी तरह निभा सकता है. नेपोटिज्म से आए स्टार किड्स पर सवाल किए जाने पर निवेदिता बसु ने कहा कि आज के समय में हर किसी को रियलिटी चेक मिल चुका है. सिर्फ नाम या पहचान के दम पर अब काम नहीं चलता. अगर आप एक्टिंग में अच्छे हैं, तभी आप एक्टर बन सकते हैं. अपने शो ‘मेरी आवाज ही पहचान है' को लेकर बात करते हुए निवेदिता बसु ने बताया कि 2015 में बालाजी प्रोडक्शन छोड़ने की वजह यही थी कि वह कुछ अलग करना चाहती थीं. इसी सोच के साथ उन्होंने इस म्यूजिकल शो से बतौर निर्माता शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वह अपने काम से काफी संतुष्ट थीं क्योंकि शो को दर्शकों ने पसंद किया. यह शो लता मंगेशकर और आशा भोसले की जिंदगी से प्रेरित था, जिसमें उन्होंने अमृता राव जैसी बड़ी अभिनेत्री को कास्ट किया.

यह भी पढ़ें : Exclusive: 'Akhand 2' में फिर जीवंत हुआ श्रीकृष्ण का तेज, Sarvadhaman की साधना और संघर्ष का अनकहा सफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close