Raj Amit Kumar With NDTV: बिंदिया के बाहुबली 2 (Bindiya Ke Bahubali 2) को लेकर चर्चाओं में बने हुए फिल्ममेकर राज अमित कुमार ने NDTV से बातचीत में अपनी फिल्म, चुनौतियों और क्रिएटिव सोच पर खुलकर बात की.
सीजन 2 की खासियत पर क्या बोले राज अमित कुमार ?
फिल्म की खासियत के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीजन 2, सीजन 1 का पूरा 'पे-ऑफ' है. उन्होंने बताया कि यह पूरी फिल्म पहले एक लंबे शूट में बनाई गई थी, लेकिन सीजन 1 की सफलता के बाद इसमें कई अहम बदलाव और नए एलिमेंट्स जोड़े गए. उन्होंने यह भी बताया कि महामारी के दौरान शूटिंग में काफी दिक्कतें और रुकावटें आईं, लेकिन टीम ने धैर्य और मेहनत के साथ हर चुनौती का सामना किया.
शूटिंग लोकेशन को लेकर क्या कहा ?
शूटिंग की लोकेशन पर बात करते हुए राज अमित कुमार ने कहा कि फिल्म काफी हद तक फिक्शनल चीजों पर आधारित है. इसी वजह से कहानी को अलग और दिलचस्प बनाने के लिए नए-नए डायनैमिक्स का इस्तेमाल किया गया और दर्शकों को कई अलग-अलग और अनोखी लोकेशन्स देखने को मिलेंगी.
जबरदस्त स्टारकास्ट के साथ काम करने का अनुभव
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट और उनके साथ आने वाली चुनौतियों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शीवा चड्ढा, गोविंद रामदेव, योगेंद्र विक्रम सिंह और विनीत कुमार जैसे कलाकारों को एक साथ लाना उनके लिए एक निर्देशक के तौर पर सोचने और सीखने का शानदार मौका था. उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों के साथ शूटिंग करना बेहद मजेदार रहा.
पसंदीदा कलाकार के सवाल पर दिलचस्प जवाब
जब उनसे पसंदीदा कलाकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जैसे मां से कभी यह नहीं पूछा जाता कि उनका पसंदीदा बच्चा कौन है, वैसे ही उनके लिए सभी कलाकार बराबर हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी कलाकार अपने काम को बहुत अच्छी तरह समझते हैं और अपने हुनर को लेकर बेहद गंभीर और ईमानदार हैं. इसी वजह से उन्हें किसी भी कलाकार के साथ काम करने में ज्यादा चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा.
टीआरपी के लिए कलाकारों के चयन पर राय
टीआरपी के लिए कलाकारों के चयन पर अपनी राय रखते हुए राज अमित कुमार ने कहा कि वह कला और कहानी में विश्वास रखते हैं. इसे चाहे धर्म कहें या इंटेग्रिटी, लेकिन ईमानदारी सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक ड्रीम फैक्ट्री है, इसलिए कलाकारों को उनके टैलेंट के आधार पर मौके मिलने चाहिए. बचपन में मिले कुछ कड़वे और मुश्किल अनुभवों को वह अपनी फिल्मों के जरिए दिखाना चाहते हैं, ताकि कहानियां और ज्यादा सच्ची और प्रभावशाली बन सकें.
यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह अब भारत में 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले अकेले बॉलीवुड अभिनेता