
Eisha Singh Latest: टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह (Eisha Singh) इंडस्ट्री का वो नाम है. जिन्होंने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर किसी दर्शक का दिल जीता है. बता दें, ईशा काफी बड़े और फेमस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. ईशा भोपाल (Bhopal) की रहने वाली हैं. जहां बीते दिनों ईशा एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आईं. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी कुछ कहा.
पिता के बिजनेस का किया उद्घाटन
ईशा सिंह ने कहा कि मैं आज भोपाल में अपने पिता के बिजनेस का उद्घाटन करने के लिए आई हूं. मेरे पिता ने टीवीएस शोरूम खुला है, जिसका नाम संकल्प है. आपका जन्म जिस शहर में हुआ है और उस शहर में आपकी कोई प्रॉपर्टी बनती है, तो काफी अच्छा लगता है. नाम संकल्प मेरी मां ने सजेस्ट किया था. क्योंकि जब मेरे मम्मी-पापा की शादी हुई थी तब उन्होंने यह फैसला किया था कि हमारे घर का नाम संकल्प हो. मैं बहुत खुश हूं.
'बिग बॉस 18' के बाद ये बदलाव आया
ईशा ने कहा कि बिग बॉस 18 में जाने के बाद मैं काफी स्ट्रॉन्ग बन गई हूं. क्योंकि मैं कभी भी अपने मां-बाप को छोड़कर नहीं रही. लेकिन मैं 3 महीने इस शो में बिना किसी के संपर्क के रही. शो में जाने के बाद मैं बहुत कॉन्फिडेंट हो चुकी हूं.
क्या बिग बॉस के घर में भूत है ?
ईशा ने आगे कहा कि हमारे आसपास काफी एनर्जी होती हैं. मैं एनर्जी पर विश्वास करती हूं. जब आपको 18 लोगों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया जाए तो आपका दिमाग अलग तरीके से चलने लगता है. मैं एक बेडरूम में थी. वहां एक सेंट्रल एरिया था. वहां मुझे कभी-कभी लगता था कि कोई खड़ा हुआ है. आपका ब्रेन आपको चलाने लगता है. मेरे साथ ऐसा कुछ भयानक चीजें तो नहीं हुईं. लेकिन मुझे इतना जरूर फील होता था कि कोई मेरे पास में खड़ा हुआ है.
क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड है ?
ईशा ने आगे कहा कि बिग बॉस स्क्रिप्टेड बिल्कुल नहीं है. यह ओरिजिनल शो है. आपको शो में ऐसी कंडीशन दी जाती है कि आप खुद रिएक्ट करने लगते हो. जब ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ रहते हैं और लंबे समय तक रहते हैं. आपकी उनसे किसी भी बात पर लड़ाई होना शुरू हो जाती है. आपको ऐसी परिस्थितियों में डाला जाता है, जिसको लेकर आप काफी गुस्से में आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें : Salman Khan: सलमान के घर में जबरन घुसा छत्तीसगढ़ का युवक, पुलिस ने बढ़ाई गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा