विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

DJ Aqeel Exclusive: 'सोशल मीडिया बड़ा प्लेटफार्म, खुद म्यूजिक विडियोज में पैसे लगाओ और कमाओ..'

DJ Aqeel Exclusive With NDTV: जब अकील से पूछा गया कि साल 2000 के दौरान आपके काफी हिट म्यूजिक विडियोज आए, जिसमें काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी काम किया है फिर अचानक आप कहां गायब हो गए? इसका जवाब देते हुए डीजे ने कहा कि मैं कहीं गायब नहीं हुआ, मेरे म्यूजिक विडियोज साल 2012, 2016, 2023 में लगातार आए हैं.

DJ Aqeel Exclusive: 'सोशल मीडिया बड़ा प्लेटफार्म, खुद म्यूजिक विडियोज में पैसे लगाओ और कमाओ..'
DJ Aqeel Exclusive With NDTV

DJ Aqeel Exclusive With NDTV: डीजे अकील (DJ Aqeel) वह नाम है, जिसने भारत में ही नहीं दूसरे देशों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साल 2000 का एक ऐसा दौर था, जब अकील के बैक टू बैक म्यूजिक विडियोज आए. जिसमें काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी काम किया. बता दें, अकील एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं, जहां एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आए अकील ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

साल 2000 के दौरान काफी म्यूजिक वीडियोज आए 

जब अकील से पूछा गया कि साल 2000 के दौरान आपके काफी हिट म्यूजिक विडियोज आए, जिसमें काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी काम किया है फिर अचानक आप कहां गायब हो गए? इसका जवाब देते हुए डीजे ने कहा कि मैं कहीं गायब नहीं हुआ, मेरे म्यूजिक विडियोज साल 2012, 2016, 2023 में लगातार आए हैं. मैंने अब तक लगभग 200 गाने रीमिक्स किए हैं. मैं कहीं गायब नहीं हुआ हूं.

सिंगर सोशल मीडिया पर गाने कर रहे हैं रिलीज 

डीजे ने आगे बात करते हुए कहा कि उस वक्त जब हम गाने रीमिक्स करते थे, वो सारे गाने अब बॉलीवुड फिल्मों में जा रहे हैं. क्योंकि फिल्मों से उनको काफी अच्छे पैसे मिल रहे हैं. अब जो भी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने रिलीज कर रहे हैं. वह लोग बहुत सक्सेसफुल हैं. सोशल मीडिया आज के दौर में बहुत बड़ा हो गया है. आपको किसी म्यूजिक कंपनी के पास जाने की कोई जरूरत नहीं, आपके पास अगर पैसे हैं तो खुद अपने म्यूजिक विडियोज बनाओ, उसको प्रमोट करो, खुद रिलीज करो और खुद अपने पैसे कमाओ.

अब म्यूजिक विडियोज को महत्व नहीं मिल रहा 

अकील ने आगे बात करते हुए कहा कि साल 2000 के दौर में म्यूजिक विडियोज को बहुत महत्व मिलता था. जिसमें बिपाशा बसु, मिलिंद सोमन जैसे बड़े एक्टर्स ने म्यूजिक विडियोज के माध्यम से बॉलीवुड में एंट्री की थी. लेकिन अगर मैं उस समय की बात करूं तो उस वक्त हफ्ते में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होता था, लेकिन अब दिन में न जाने कितने म्यूजिक विडियोज रिलीज होते हैं. इतने बड़े समुद्र में आप मछली को कैसे ढूढ़ोगे.

जब फिल्मों के आए ऑफर 

डीजे ने आगे बात करते हुए कहा कि मुझे काफी फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं. लेकिन मैं फिल्मों में काम नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं सब चीजें अपने हिसाब से करता हूं. मैं अपनी खुद की मर्जी का मालिक हूं. मैं दूसरों के कहने पर डायलॉग क्यों कहूं.

यह भी पढ़ें : Exclusive Lubna & Salim Arif: 'हम स्लम के बच्चों के साथ ज्यादा प्ले करते हैं, उनको कम मौके मिलते हैं..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close