
Divya Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) तेलुगू सीरीज मायासभा (Mayasabha) में इरावती बॉस का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. दिव्या दत्ता ने 90 के दशक से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. सपोर्टिंग किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
दिव्या दत्ता ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान दिव्या दत्ता ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि नेतृत्व और नियंत्रण में कोई मामूली फर्क नहीं होता बल्कि बहुत बड़ा फर्क होता है. एक अच्छा नेता अपने टीम को साथ लेकर चलता है, जबकि तानाशाही पूरी तरीके से अलग होती है. सीरीज के डायलॉग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डायलॉग बहुत दमदार हैं. दिव्या इस सीरीज से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने अपने 30 साल के करियर में काफी शानदार किरदार निभाए हैं.
'ड्रामा पहले कम ही देखा गया'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भारतीय स्क्रीन पर इस तरीके का ड्रामा पहले कम ही देखा गया है. यह एक राजनीतिक ड्रामा प्रोजेक्ट है. बता दें, यह साल 1990 के दशक में आंध्र प्रदेश की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. जिसमें दो प्रमुख राजनीतिक हस्तियां नारा चंद्रबाबू नायडू और राजशेखर रेड्डी की दोस्ती से लेकर तमाम चीज दिखाई गई हैं. अगर दिव्या दत्ता के फिल्मी करियर की बात करें तो वह वीर जारा, बदलापुर जैसी तमाम हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन फिल्मों में दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी. दिव्या दत्ता इससे पहले फिल्म छावा में राजमाता का किरदार निभाती हुई नजर आ चुकी हैं. इस किरदार को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दिव्या दत्ता जो भी फिल्में करती हैं, उनकी एक्टिंग में दमदारी देखी जाती है.
ये भी पढ़ें: पुष्पा निर्देशक सुकुमार ने बेटी सुकृति वेणी बांद्रेड्डी की नेशनल अवॉर्ड जीत पर जताई खुशी