
Deepika Padukone-Ranveer Singh Become Parents: काफी लंबे समय से अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बने बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर किलकारी गूंज गई है. दोनों ने रविवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. रणबीर और दीपिका एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं. पैपराजी विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की है. हालांकि अब तक कपल ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
गणेश चतुर्थी की शाम कपल को अस्पताल में जाते हुए देखा गया था
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बीती शाम यानी गणेश चतुर्थी की शाम मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में जाते हुए देखा गया था. जिसके बाद अब उनके घर बेटी की जन्म की खबरें आ रही हैं. वहीं इस खबर के बाद फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.
पति रणवीर के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थी दीपिका
हालांकि इससे पहले 6 सितंबर को दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. इस दौरान कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. वहीं दोनों ट्रेडिशनल लुक में थे. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
साझा की थी बेबी बंप की तस्वीरें
हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल हैंडल इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की बेबी बंप झलक दिखाई थी, जिसमें दीपिका का प्रेगनेंसी ग्लो साफ दिख रहा था और वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
शादी के 6 साल बाद कपल के घर गूंजी किलकारी
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साल 2018 में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.वहीं अब 6 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी है.