Bigg Boss 18 Contestant List & Launch Date: कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 18) 18वां सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है. इस शो को लेकर फैन्स को काफी लंबे समय से इंतजार था. इस बीच बिग बॉस 18 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि सलमान खान के इस रियलिटी शो में कितने और कौन-कौन कंटेस्टेंट्स रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने सीजन 18 के प्रोमो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस का नया सीजन सितंबर के आखिरी हफ्ते या फिर अक्टूबर में शुरू हो सकता है.
बताया जा रहा है कि सिर्फ कुछ दिनों में बिग बॉस 18 का नया प्रोमो रिलीज होने वाला है. अंग्रेजी वेबसाइट सियासत के अनुसार, बिग बॉस 18 में टीवी से लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी नजर आने वाले हैं.
यहां देखें संभावित बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम, कशिश कपूर, जायन सैफी, पूजा शर्मा, समीरा रेड्डी, रेखा, दलजीत कौर, दीपिका आर्या, एलिस कौशिक, डॉली चायवाला, दिग्विजय सिंह राठी, फैसल शेख, फुकरा इंसान, शीजान खान, नुसरत जहां, हरीश बेनिवाल, सुरभि ज्योति, करण पटेल, सोमी अली इस बार बिग बॉस-18 के नए सीजन में नजर आ सकते हैं.
कहां देख सकते हैं बिग बॉस 18
बिग बॉस 18 कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार तो वीकएंड का वार 9 बजे से दिखाया जाएगा. इसके अलावा आप जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. साथ ही आप कोई भी एपिसोड्स कभी भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़े: इमरजेंसी पर फिर लगा ग्रहण...फिल्म पर बैन की मांग को लेकर MP हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानें पूरा मामला