
Boney Kapoor Latest: फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने हर पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में फिल्म मेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ अपने यादगार पलों के बारे में बताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी एक मुलाकात को याद किया. जिसने उन पर बहुत गहरी छाप छोड़ी है. आखिर उन्होंने इस मुलाकात के बारे में क्या कहा आपको बताते हैं.
बोनी कपूर ने ये कहा
बोनी कपूर ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री का एक साधारण सा इशारा, उन्हें नाम से पहचानना और गर्म जोशी से अभिवादन करना, मोदी की विनम्रता को दर्शाता है. उन्होंने एक नोट में लिखा कि हैशटैग मायमोदीस्टोरी लखनऊ में एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी पहली मुलाकात मेरे जीवन के सबसे अधिकार पलों में से थी. खचाखच भरे सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दर्शकों का अभिवादन करने के लिए मंच से नीचे उतरे. मुझे यह देखकर बहुत आश्चर्य लगा कि वह मेरे पास आए, मुझे नाम से पुकारा और सम्मान के साथ मेरा अभिवादन किया.
साधारण से भाव
बोनी कपूर ने आगे कहा कि उस साधारण से भाव में बहुत बड़ा अर्थ छुपा था. भारत के प्रधानमंत्री एक अरब से ज्यादा आबादी वाले देश का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से पहचानने का प्रयास किया. उस पल मुझे न सिर्फ स्वीकारा गया बल्कि महसूस हुआ कि मुझे देखा जा रहा है. सत्ता के इतने बड़े पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए इतनी विनम्रता रखना दुर्लभ है. प्रधानमंत्री इसे बहुत ही स्वाभाविक रूप से करते हैं.
ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा ने जुहू में खरीदा घर, करियर और वेलनेस पर दे रहीं ध्यान