
Sherlyn Chopra Latest: बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस आइकॉन शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने मुंबई के पॉश इलाके जुहू में शानदार दूसरा घर खरीदा है. बताया जा रहा है कि यह पांच बेडरूम वाला आलीशान अपार्टमेंट है, जो उनकी सफलता और जीवनशैली दोनों को बखूबी दर्शाता है.
नामचीन इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया
अभिनेत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि शर्लिन ने अपने इस नए आशियाने को सजाने-संवारने के लिए एक नामचीन इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया है. खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए शर्लिन ने कहा कि हां, मैं घर को एक बेहद स्टाइलिश और कंटेम्पररी लुक दे रही हूं. क्योंकि मेरा मानना है कि बेस्ट से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं होना चाहिए. उनकी यह सोच उनकी शख्सियत और जीवनशैली दोनों से मेल खाती है. केवल व्यक्तिगत जीवन ही नहीं, बल्कि पेशेवर मोर्चे पर भी शर्लिन बराबर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्हें एक प्रमुख वेलनेस ब्रांड का एम्बेसडर बनाया गया है. इसके अलावा उनके दो बैक-टू-बैक म्यूजिक वीडियो भी एक बड़े म्यूजिक लेबल के साथ रिलीज होने वाले हैं. इन प्रोजेक्ट्स के जरिए शर्लिन अपनी परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रति जुनून और समर्पण को नए अंदाज में पेश करने वाली हैं.
बायोपिक के अधिकार भी खरीदे
शर्लिन ने हाल ही में एक बायोपिक के अधिकार भी खरीद लिए हैं. इस फिल्म को वह एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस करने की योजना बना रही हैं. यह कदम इस बात का संकेत है कि अभिनेत्री अब केवल एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रहना चाहतीं, बल्कि कंटेंट क्रिएशन और प्रोडक्शन में भी अपना योगदान देना चाहती हैं. उनके मैनेजर ने उनके करियर विकल्पों पर रोशनी डालते हुए कहा कि शर्लिन चोपड़ा अपने प्रोजेक्ट्स और एंडोर्समेंट्स को लेकर बहुत चयनात्मक हो गई हैं क्योंकि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें सिर्फ ग्लैमरस स्टार के रूप में नहीं, बल्कि एक गहन व्यक्तित्व वाली महिला के रूप में याद रखें. अपने नए घर, आगामी प्रोजेक्ट्स और वेलनेस के साथ शर्लिन चोपड़ा अपनी नई यात्रा की शुरुआत कर चुकी हैं. उनके फैंस भी अब उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि वह आने वाले समय में पर्दे पर पहले से भी ज्यादा चमक और धमाल मचाएं.
ये भी पढ़ें: 'दसरा' के बाद डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने शुरू की 'द पैराडाइज' की शूटिंग