Bollywood Stars : देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी (Hindi) है. न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी हिंदी बोली जाती है. वैसे तो बॉलीवुड में अधिकतर स्टार्स इंग्लिश (English) बोलते नज़र आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं. कि बॉलीवुड (Bollywood) जगत में भी कुछ ऐसी हस्तियां हैं जो हिंदी बोलने की कला में अपना लोहा मनवा चुके हैं. आइए जानें वो कौन से फिल्म स्टर्स हैं जिनकी हिंदी (Hindi) की दुनिया दीवानी है...
अमिताभ बच्चन
अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए बिग बी को जाना जाता है. अपनी शुद्ध हिंदी बोलने की कला से भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फैंस को दीवाना बना देते हैं. बिग बी अपने ब्लॉग पर कविताएं, शेरो-शायरी, प्रेरणादायक संदेश लिखते रहते हैं. जब भी बिग बी अपनी शानदार आवाज में हिंदी में डायलॉग डिलीवरी करते हैं या कोई गीत कविता कहते हैं तो सुनकर फैंस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- जब अमिताभ बच्चन ने रेखा के लिए एक शख्स की कर दी थी बुरी तरह पिटाई, जानिए पूरा किस्सा
मनोज बाजपेयी
अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों दिलों में जगह बनाने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) अक्सर चुनौतीपूर्ण किरदार निभाते नजर आते हैं. उनकी दमदार आवाज सुनकर फैंस दीवाने हो जाते हैं. मनोज बाजपेयी की हिंदी उच्चारण इतनी बेहतरीन होती है कि हर कोई उन्हें सुनने के लिए बेताब रहता है.
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) अपनी एक्टिंग और शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. आशुतोष राणा के हिंदी में सुनाई कविताओं के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आशुतोष इतनी बेहतरीन हिंदी बोलते हैं, जिसे सुनकर हर कोई उनका फैन बन जाता है. आशुतोष द्वारा गाया गया शिव तांडव सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
ये भी पढ़ें- 12th Fail Premier: Vikrant की फिल्म '12वीं फेल' का प्रीमियर, IPS मनोज कुमार भी पत्नी संग आए नजर
पंकज त्रिपाठी
सेल्फ मेड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की डायलॉग डिलीवरी बहुत बेहतरीन है. पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय से और हिंदी उच्चारण से लोगों के दिल में गहरी छाप छोड़ी है.