
Shah Rukh Khan With Fans: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म डंकी (Dunky) इस साल की अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से दर्शकों में फिल्म देखने का उत्साह बढ़ गया है. वहीं किंग खान ने अपने फैंस और दर्शकों को फिल्म डंकी देखने के लिए इनवाइट किया है.
यह भी पढ़ें : महाभारत फेम Arpit Ranka महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे, दर्शन कर भस्म आरती में हुए शामिल
किंग खान अपने फैंस से हुए रूबरू
बुधवार को शाहरुख खान ने ट्विटर (अबX) #AskSRK सेशन रखा, जिसमें यूजर्स ने अपने पसंदीदा एक्टर से काफी मजेदार सवाल पूछे और शाहरुख खान ने भी उसके काफी मजेदार जवाब दिए. वहीं एक यूजर ने शाहरूख से पूछा, "मूवी फैमिली के साथ देख सकते हैं"? शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए कहा,"साथ वालों की फैमिली के साथ भी देख सकते हैं. छुट्टियों के समय सभी को साथ ले जाओ मेरे दोस्त".
Saath waalon ki family ke saath bhi dekh sakte hain. Holiday time take everyone along my friend. #Dunkitrailer https://t.co/F83aVFO1cB
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 6, 2023
"डंकी" बच्चों के लिए भी है..
वहीं दूसरे यूज़र ने पूछा,"बीबी 6 महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी बोल रही है उसे फिल्म देखनी है क्या बताऊं उसको? इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा, "डंकी बच्चों के लिए भी है. इसलिए प्लीज उसे ले जाएं. साथ में एक तकिया ले जाएं ताकि वह मूवी हॉल की सीटों पर कंफर्टेबल रहें. बच्चे के लिए शुभकामनाएं".
Dunki is for babies also so please take her. Take a pillow along so that she is comfortable in the movie hall seats. All the best for the baby. #DunkiTrailer https://t.co/qinVtJ62RT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 6, 2023
शाहरुख ने अपनी फिल्मों को लेकर कही यह बात
शाहरुख ने अपने फैंस से बातचीत करने के दौरान कहा,"अपनी फिल्मों से उन्होंने जीवन का सबसे मूल्यवान सबक भी सीखा है". वहीं एक यूजर ने पूछा आपने अपने फिल्म इंडस्ट्री और जवान के सफर में सबसे कीमती क्या सीख ली? इसका जवाब देते हुए शाहरूख ने कहा,"आपके परिवार और दोस्तों से सुंदर कुछ नहीं होता".
There is nothing more beautiful than your own family and friends #DunkiTrailer https://t.co/eG92oZauXm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 6, 2023
यह भी पढ़ें : 6 साल सपनों की नगरी में किया संघर्ष, तब मिली पहली फिल्म, जानिए धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़े किस्से