विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

Bollywood News: भोपाल गैस कांड की कहानी बताएगी The Railway Men सीरीज, रिलीज हुआ ट्रेलर

'द रेलवे मैन' सीरीज भोपाल में हुई गैस ट्रेजेडी पर आधारित है, जिसमें (2-3 दिसंबर) भारत के इतिहास की सबसे काली रात के बारे में बताया जाएगा.

Bollywood News: भोपाल गैस कांड की कहानी बताएगी The Railway Men सीरीज, रिलीज हुआ ट्रेलर
The Railway Men का ट्रेलर हुआ रिलीज

The Railway Men Trailer : यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) अपनी आने वाली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' (The Railway Men) को लेकर सुर्खियों में है. इस बैनर तले बनी पहली वेब सीरीज का आज ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है. इस ट्रेलर में 4 एपिसोड दिखाए जाएंगे. वेब सीरीज में केके मेनन (K.k Menon), आर माधवन (R.Madhavan), बाबिल खान (Babil Khan), दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. यह वेब सीरीज साल 1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: कैमरे के सामने इन कंटेस्टेंट ने किया लिपलॉक, VIDEO हो रहा वायरल

सीरीज में दिखेगी भोपाल गैस कांड की कहानी

'द रेलवे मैन' सीरीज भोपाल में हुई गैस ट्रेजेडी पर आधारित है, जिसमें (2-3 दिसंबर) भारत के इतिहास की सबसे काली रात के बारे में बताया जाएगा. इस रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली मिथाइल आइसोसायनाइड गैस लीक हुई थी. जिसकी वजह से लगभग 3000 लोगों की मौत हो गई थी और कई साल तक नई पीढ़ियों को भी इस जहरीली गैस का नुकसान झेलना पड़ा था. सीरीज 'द रेलवे मेन' ऐसे लोगों की कहानी है जो इस ट्रेजडी का शिकार हुए लोगों की मदद करते नजर आते हैं.

इस दिन रिलीज होगी यह सीरीज

यह सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में आपको केके मेनन और बाबिल खान के अलावा सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja) और जूही चावला (Juhi Chawla) भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: कैमरे के सामने इन कंटेस्टेंट ने किया लिपलॉक, VIDEO हो रहा वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close