Netflix : नवंबर का महीना उत्सवों से भरपूर है, जिसका सीधा सा मतलब है कि जितने त्योहार, उतनी छुट्टियां. फेस्टिव सीजन की छुट्टियों को खास बनाने के लए इस नवंबर नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने पिटारे में कई शानदार सौगातें लेकर आया है, जो इस महीने को खास बना रहा है, साथ ही आपको बिल्कुल बोर भी नहीं होने देगा. इस पिटारे में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जलवे से भरपूर 'जवान' (Jawan) से लेकर भोपाल की गैस त्रासदी पर बनी सीरीज 'द रेलवे मेन' (The Railway Men) तक शामिल है.
इसके साथ ही आपको कभी कॉमेडी का डोज मिलेगा तो कभी थ्रिल राइड भी. एक लिस्ट को जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि इस वॉचलिस्ट के लिए सभी जवान की तरह तैयार हैं. जानिए आप कब क्या देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: Isha Malviya की हरकतों से परेशान हुए पेरेंट्स, बुलाना चाहते हैं घर!
1 नवंबर
2 नवंबर
3 नवंबर
6 नवंबर
6 नवंबर को दो मोस्ट अवेटेड सीरीज के अगले सीजन नजर आएंगे. जिसमें से एक है 'यंग शेल्डन'. इसके एक से लेकर चार तक सीजन नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. दूसरी है 'रिक एंड मोर्टी' के सीजन सात का एपिसोड चार.
10 नवंबर
10 नवंबर को देखिए थ्रिल से भरपूर 'द किलर'.
15 नवंबर
16 नवंबर
16 नवंबर को आप नेटफ्लिक्स पर 'द क्राउन' वेब सीरीज के सीजन सिक्स का पार्ट वन देख सकते हैं.'
18 नवंबर
18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी 'द रेलवे मेन', जो भोपाल में हुई गैस त्रासदी की रियल स्टोरी में से एक है.
यह भी पढ़ें : Bollywood News: मुसीबत में फंसी Kartik Aaryan की फिल्म 'आशिकी 3', क्यों पछता रहे मेकर्स?