बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही उन्होंने एक सम्मान समारोह में बताया कि अपने परिवार को समय न दे पाने का उन्हें मलाल है. उन्होंने कहा- मैं 35 साल से फिल्म इंडस्ट्री(Film Industry) में काम कर रहा हूं. मैं अपने काम में इतना व्यस्त हो गया था कि मैं अपने परिवार वालों को समय नहीं दे पाया. जब मुझे इस बात का एहसास हुआ तब मैं बहुत नाखुश था. मुझे मेरे परिवार के साथ जो एक अहम रिश्ता निभाना था, वो मैं नहीं निभा पाया. मैं बहुत सेल्फिस था. मैंने इन ढाई सालों में अपने परिवार वालों के साथ बहुत वक्त गुजारा है.
यह भी पढ़ें :Bollywood News : रामायण में हुई Sunny Deol की एंट्री, Ranbir Kapoor के साथ आएंगे नजर
अमीर ने बताया परिवार के साथ है कैसी बॉन्डिंग
जब आमिर खान से उनकी फैमिली के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, कि मैं अपने तीनों बच्चों के साथ बहुत फ्रैंडली रहता हूं. जब मुझे लगा कि अपने परिवार को समय देना चाहिए तो मैंने घर में सबको बता दिया कि अब मैं फिल्में नहीं करूंगा सिर्फ अपने परिवार को समय देना चाहता हूं.
मेरे सबसे बड़े क्रिटिक जुनैद हैं
जब इंटरव्यू में आमिर खान से पूछा गया कि आपका सबसे ज्यादा क्रिटिक(Critic) कौन है, तो उन्होंने कहा, मेरे सबसे बड़े क्रिटिक जुनैद (Junaid) हैं.अगर मैं जिंदगी में सबसे ज्यादा डरता हूं तो वह जुनैद हैं. क्योंकि वह बहुत स्ट्रिक्ट हैं, अगर मैं 5 मिनट मीटिंग में लेट आता हूं तो वह मुझे डांटते हैं. इसलिए मैं बहुत डर जाता हूं. वह जो अपने जीवन में कर रहे हैं मैं उससे बहुत खुश हूं.
आमिर ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में कही यह बात
आमिर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स(Projects) के बारे में बताते हुए कहा, मैं अभी तीन फिल्मों पर काम कर रहा हूं जिनको मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं. जिसमें से अभी दो फिल्में तैयार हैं. एक फिल्म किरण राव (Kiran Rao) की लापता लेडीज(Lapata Ladies) है. यह फिल्म जनवरी में रिलीज होगी. दूसरी फिल्म प्रीतम प्यारे(Preetam Pyaare) है, वो भी दर्शकों के बीच जल्द आएगी. इसके अलावा मैं एक और फिल्म पर काम कर रहा हूं जिसका नाम है लाहौर(Lahore) जिसमें आपको सनी देओल (Sunny Deol) भी नजर आएंगे.
मैं परफेक्शनिस्ट नहीं हूं
जब आमिर खान से कहा गया कि लोग आपको परफेक्शनिस्ट कहते हैं तब उन्होंने कहा मैं परफेक्शनिस्ट नहीं हूं. परफेक्टनिस्ट वह होता है, जो बाल से खाल निकलते हैं. मेरी ऐसी सोच नहीं है. मेरा मानना है, कहानी में मैजिक होना चाहिए.
जल्द बनाएंगे फिल्म "सितारे जमीन पर"
आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि वह जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर(Sitaare Zameen Par )काम करना शुरू करने वाले हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई तारे ज़मीन पर(Taare Zameen Par) का सीक्वल होगी. जहां पहली फिल्म में उन्होंने एक लड़के की मदद की थी, वहीं यह आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर 9 यंग बच्चों की मदद करते दिखेंगे.