Ankita Lokhande Birthday: टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) वह नाम है, जिसने सीरियल और फिल्मों में एक अहम कैरेक्टर्स करके खुद को साबित किया है. बता दें पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे के साथ स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत (Late Sushant Singh Rajput) लीड रोल में थे. इन दोनों की जोड़ी दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद की थी. आज 19 दिसंबर को अंकिता का जन्मदिन है और वह 39 साल की हो चुकी हैं. इस मौके पर अंकिता से जुड़ी कई बातों पर हम चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : एयरपोर्ट पर अपने स्टाफ मेंबर से भिड़े 'सैफ अली खान', वीडियो आया सामने
इंदौर में बीता अंकिता का बचपन
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का जन्म इंदौर में हुआ और वहीं उन्होंने अपना पूरा बचपन बिताया. इसके अलावा उन्होंने अपनी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा इंदौर से ही ली है.
बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं अंकिता
अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. इसलिए चौथी क्लास में ही उन्होंने अपनी डायरी में एक पेज लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मां से अनुरोध किया था कि वह उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए पापा और नाना जी से अनुमति लें और उन्हें गर्व है कि जो उन्होंने बचपन में सपना देखा उसको पूरा किया.
अंकिता और सुशांत का रिश्ता
अंकिता ने किया सुशांत को फिर याद
अंकिता लोखंडे अभी बिग बॉस के घर में हैं. जहां उन्होंने सुशांत सिंह को याद करते हुए बताया कि सुशांत एक डायरी रखते थे, जिसमें वह अपने सपनों के बारे में लिखा करते थे. सुशांत कि वह डायरी आज भी अंकिता के पास है.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : डंकी का प्रमोशन करने के लिए 'किंग खान' पहुंचे दुबई, डांस विडियो हुए वायरल