Saif Ali Khan Viral Video : एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आजकल बेहद चुनिंदा प्रोजेक्ट्स करते हैं, इसके बाद भी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. बता दें सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अपने बच्चों के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सैफ अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में है क्या, चलिए हम आपको बताते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ अली खान अपने स्टाफ के एक मेंबर से गुस्से भरे अंदाज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि मुद्दा है क्या? यह समझ में नहीं आ रहा है. इसके बाद करीना कपूर, सैफ अली खान के पास में आती हैं और बीच-बचाव करती हैं. यह वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
जब से सैफ अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है,"मैगी भूल गया लाना यह". वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है,"बैग भूल गया". वहीं एक और यूजर ने लिखा है,"मेरे चार बच्चों में से एक बच्चा कहां है, उसकी जिम्मेदारी तुझे दी थी".
पहले भी कर चुके हैं मारपीट
सैफ अली खान पहले भी विवादों में फंस चुके हैं. बता दें 11 साल पहले सैफ अली खान ताज होटल में एक एनआरआई समूह से भिड़े थे और उनके साथ मारपीट भी की थी. जिसके बाद यह मुद्दा कोर्ट में चला गया था. जब यह घटना हुई थी, उस समय करीना कपूर (Kareena Kapoor), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी उनके साथ मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : एक्ट्रेस तनुजा आईसीयू में भर्ती, हेल्थ को लेकर यह खबर आयी सामने ?