
Happy Birthday Khushi Kapoor : खुशी कपूर (Khushi Kapoor) 7 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की 'द आर्चीज़' के साथ अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में खुशी डेयरिंग बेट्टी कूपर के रोल में हैं, जो उनके लिए एक उम्मीद भरी शुरुआत लगती है. ऐसे में जहां सभी बेट्टी की भूमिका में स्क्रीन्स पर खुशी को देखने के लिए बेताब हैं. वहीं, खुशी की रियल लाइफस्टाइल काफी हद तक उनके रील किरदार से मिलती जुलती दिख रही है. तो आइए एक नजर डालते हैं उन पांच मौकों पर, जब खुशी कपूर ने साबित किया कि वह असल जिंदगी में भी बेट्टी कूपर हैं.
यह भी पढ़ें :अटल जी के किरदार को निभाने के लिए Pankaj Tripathi ने किया ये खास काम, क्या जानते हैं आप?
बेट्टी के हंसमुख और सहज स्वभाव की तरह, ख़ुशी भी खूब एंजॉय करती हैं, फिर चाहे वह बीच पर आराम करना हो या दोस्तों के साथ समय बिताना हो. वह जानती है कि हर पल को कैसे खुलकर जिया जाता है.

Photo Credit: taken from Instagram
बेट्टी कूपर अपने एडवेंचरस नेचर के लिए जानी जाती हैं और ख़ुशी में भी यह खासियत है. वह एक्साइटिंग एडवेंचर पर जाने से नहीं डरती हैं, चाहे वह रेगिस्तान में एटीवी बाइक राइडिंग हो या जीवन में कुछ नया एक्सप्लोर करना, खुशी हमेशा इन मामलों में आगे रहती हैं.

Photo Credit: taken from instagram
एक और सिमिलैरिटी जो खुशी और बेट्टी में है, वो ये कि जिस तरह बेटी अपनी दोस्ती और आर्ची गैंग को महत्व देती है, उसी तरह ख़ुशी भी अपने परिवार, खासकर कपूर खानदान और अपने करीबी दोस्तों को अहमियत देती हैं, जिनके साथ अभिनेत्री को अक्सर देखा भी जाता है. उनका बॉन्ड उनके बीच प्यार का एक सबूत है.

Photo Credit: taken from instagram
बेट्टी कूपर अपने एवरग्रीन फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं और ख़ुशी कपूर भी इससे अलग नहीं हैं. वह अपने फियरलेस स्टाइल्स से फैशन वर्ल्ड में एक नाम बन चुकी हैं, ट्रेंड सेट करती हैं और हर अपियरेंस के साथ अपनी छाप छोड़ती हैं. वह अपने आप में एक स्टाइल आइकन हैं.

Photo Credit: taken from instagram
यही नहीं, अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बेट्टी कूपर के दृढ़ संकल्प की तरह, ख़ुशी कपूर भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को जीतने के मिशन पर निकल पड़ी हैं. पेरिस फैशन वीक शोकेस में एक ग्लैमरस अपियरेंस से लेकर अपने डेब्यू तक, वह साबित कर रही हैं कि वह अपनी यात्रा में अब रुकने वाली नहीं हैं.

Photo Credit: taken from instagram
यह भी पढ़ें : US में फिल्म Tiger 3 के धुंआधार बिक रहे हैं टिकट, भारत में इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग