
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जो कुछ वक्त गुजार दे, वो इस शहर की रौनक, खूबसूरती, हरियाली, झीलों और पहाड़ों का मुरीद हो ही जाता है. यही हाल कुछ बॉलीवुड यानी कि फिल्म इंडस्ट्री का भी हो चुका है. जिन्हें भोपाल अब इतना पसंद आने लगा है कि बड़े बड़े फिल्म मेकर्स सहित बड़े बड़े स्टार्स तक भोपाल में शूटिंग के लिए आते हैं. शूट के लिए कई दिनों तक भोपाल में रहते हैं और यहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठाते हैं. इन सितारों में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण, कंगना राणोत, प्रियंका चोपड़ा, सैफ अली खान, अजय देवगन तक शामिल हैं.
एक विवाह ऐसा भी
सूरज बड़जात्या की इस फिल्म की शूटिंग भोपाल स्थित गौहर महल में हुई है. इस फिल्म में गौहर महल के अलावा पुराने भोपाल के भी कई नजारे दिखाई दिए थे.
आरक्षण
इस फिल्म के लिए लंबी चौड़ी स्टार कास्ट ने भोपाल में डेरा डाला था. अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी, दीपिका पादुकोण इस फिल्म में अहम रोल में थे.
गंगाजल 2
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लेडी कॉप के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म के अधिकांश आउडोर सीन भोपाल में ही फिल्माए गए थे.
मोतीचूर चकनाचूर
नवाजुद्दीन सिद्दकी और अथिया शेट्टी की ये मजेदार और फैमिली फिल्म भी भोपाल में ही शूट हुई थी. भोपाल के बरखेड़ा में स्थित मकानों में फिल्म को शूट किया गया था.
धाकड़
धाकड़ मूवी के लिए कंगना राणौत भोपाल में शूट करने आई थीं. भोपाल के रेलवे स्टेशन के अलावा और भी कई हिस्सों में फिल्मों की शूटिंग की गई थी.
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
इस फिल्म की शूटिंग पुराने भोपाल की तंग गलियों में हुई है. इस के अलावा फिल्म का बैकग्राउंड भी काफी हद तक भोपाल पर ही सेट किया गया था, जो चार अलग अलग औरतों की कहानी कहता है.
सेल्फी
अक्षय कुमार और इमराम हाशमी की फिल्म सेल्फी का 80 प्रतिशत हिस्सा भोपाल में ही शूट हुआ है. भोपाल की कुछ ऐतिहासिक इमारतों सहित बड़ा तालाब और इकबाल मैदान भी फिल्म में नजर आया है.
टिकू वेड्स शेरू
हाल ही में आई फिल्म टिकू वेड्स शेरू की शूटिंग भी भोपाल में ही हुई है. फिल्म में अवनीत कौर का घर भोपाल में ही स्थित बताया गया है. भोपाल के बहुत से थियेटर आर्टिस्ट भी नवाजुद्दीन सिद्दकी और अवनीत कौर के साथ फिल्म में नजर आ रहे हैं.