विज्ञापन

Baby John Review: शानदार एक्शन और इमोशन से भरपूर है वरुण की बेबी जॉन

Baby John Review: 'बेबी जॉन' एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म है, जो हर तरह की भावनाएं, संगीत, एक्शन, हंसी और बहुत कुछ पेश करती है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो न केवल वरुण धवन के लिए मानक बढ़ाती है बल्कि बॉलीवुड सिनेमा के लिए नए मानक भी स्थापित करती है.

Baby John Review: शानदार एक्शन और इमोशन से भरपूर है वरुण की बेबी जॉन

Baby John Movie Review: बुधवार को रिलीज हुई वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर ‘बेबी जॉन' (Baby John) सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह एक ऐसा सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है, जो इसे साल 2024 में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बनाता है. इस फिल्म में इमोशन, एक्शन, म्यूजिक और मसाला एंटरटेनमेंट का एक बेहतरीन मिश्रण है, जिसमें एक संदेश भी है. यह फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजन है. कलीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एटली के निर्देशन की खासियत और भावनात्मक गहराई का खास स्पर्श झलकता है. फिल्म महिला सुरक्षा के बारे में एक ऐसी कहानी पेश करती है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाती है. रेटिंग: 4.5/5

कैसी है कहानी?

‘जवान', ‘कबीर सिंह' और ‘भूल भुलैया' के निर्माताओं की ओर से बेबी जॉन अच्छे सिनेमा की विरासत को आगे बढ़ाती है. इस फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है. इस बात में कोई शक नहीं कि ‘बेबी जॉन' वरुण धवन के करियर को शानदार परिभाषित करने वाली फिल्म है.

‘बेबी जॉन' में वरुण धवन एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आए, उनके किरदार का नाम फिल्म में सत्या है, जिन्होंने एक प्यार करने वाले पिता और रक्षक की भूमिका निभाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही जारा के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिल को छू लेने वाली है.

फिल्म में जारा का किरदार रहस्य से भरा पड़ा है, उसकी मासूमियत और आकर्षण स्क्रीन पर चमक लाते हैं, जो पिता-बेटी के रिश्ते के साथ फिल्म की भावनात्मक रीढ़ बनाता है. वरुण धवन और राजपाल यादव की दोस्ती फिल्म में कॉमेडी के साथ मजेदार पल लाती है.

विलेन के रूप में जैकी श्रॉफ की प्रभावशाली उपस्थिति शो-स्टीलर है. हमेशा की तरह उनका सहज अभिनय कहानी में गहराई को जोड़ता है. वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश भी फिल्म में शानदार अंदाज में नजर आईं. वामिका गब्बी के एक्शन सीन भी अच्छे हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी अंत में एक कैमियो में दिखाई देते हैं. उनकी उपस्थिति स्क्रीन को पहले से कहीं ज्यादा रोशन करती है. धवन का बैकग्राउंड स्कोर शानदार है, जो हर सीन को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है. फिल्म में ‘नैन मटक्का', ‘बंदोबस्त' जैसे गाने आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

कलीज ने कहानी के साथ न्याय किया है, जिसमें भावनाओं के साथ बड़े पलों को मिलाया गया है. फिल्म का विषय बाल तस्करी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो हर किसी के दिल के करीब है. फिल्म की कहानी को संवेदनशीलता के साथ संभाला गया है, जो क्रेडिट रोल के बाद भी लंबे समय तक बातचीत को उत्तेजित करता है.

कॉमेडी, एक्शन और दिल को छू लेने वाले पलों से भरी एक मनोरंजक कहानी फिल्म के पक्ष में बहुत काम करती है. वरुण धवन और जारा के शानदार अभिनय के साथ-साथ जैकी श्रॉफ की शानदार स्क्रीन प्रेजेंस ने कहानी को और भी बेहतर बना दिया है.

इस छुट्टियों के मौसम में यह फिल्म जरूर देखें. 'बेबी जॉन' को जियो स्टूडियो, ए फॉर एप्पल, सिने1 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में चल रही है.

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सुशासन दिवस पर जानिए अटल जी की कविताएं, विचार और उनके बारे में सबकुछ

यह भी पढ़ें : Dindori News: ऐसे कैसे बचेंगे अमृत सरोवर, भ्रष्टाचार ने सुखा दिया तालाब, अब हो रही खेती, उग गईं फसलें

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल जी से जुड़े ये किस्से जानकार रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें : Christmas 2024: इस बार क्रिसमस पर भेजिए ये Wishes, ऐसे हैं यीशु के विचार, कौन थे Santa Claus? जानिए यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close