विज्ञापन

Christmas 2024: इस बार क्रिसमस पर भेजिए ये Wishes, ऐसे हैं यीशू के विचार, कौन थे Santa Claus? जानिए यहां

Merry Christmas 2024 Wishes: प्रभु ईसा मसीह के अनुसार इस दुनिया में भगवान सबसे बड़ा है, जिसके सामने हर व्यक्ति को झुकना चाहिए और विश्वास भी करना चाहिए. इस दुनिया में कई ऐसे काम हैं जो सिर्फ मनुष्य ही कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसको भगवान में विश्वास रखना होगा.

Christmas 2024: इस बार क्रिसमस पर भेजिए ये Wishes, ऐसे हैं यीशू के विचार, कौन थे Santa Claus? जानिए यहां

Merry Christmas 2024: दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas 2024) पूरी धूमधाम से मनाया जाता है. ये दिन प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस (Christmas Day 2024) के तौर पर मनाते है. प्रभु यीशु (Jesus Christ) के विचार जीवन में सुख-शांति के साथ ही सफलता का भी संचार करते हैं. वहीं क्रिसमस के दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट (Christmas  Gift) और बधाई संदेश भी देते हैं. इस दिन को लेकर ऐसा कहा जाता है कि सेंटा क्लॉज (Santa Claus) गिफ्ट बांटने आता है. आइए जानते हैं कौन सेंटा, इस दिन कौन से मैसेज (Christmas wishes) भेजने चाहिए और प्रभु ईसा मसीह के विचार.

पहले जानिए कौन है सेंटा? (Who is Santa Claus?)

कहा जाता है सेंटा का असली नाम संत निकोलस था. इनसे जुड़ी कहानी पढ़ने के बाद पता चलता है कि ये चौथी शताब्दी के दौरान थे. निकोलस मायरा में रहते थे, वे बेहद अमीर थे लेकिन उनका परिवार नहीं था. इसलिए उन्होंने अपनी धन-दौलत के जरिए गरीबों की मदद करने का विचार किया. लेकिन इस नेक काम को वे छिपकर करना चाहते थे. इसी आइडिया के साथ उन्होंने गुप्त तरीके से लोगों की मदद करना शुरू कर दिया.

एक कहानी के अनुसार उस दौर में एक गरीब व्यक्ति को अपनी बेटी की शादी करनी थी लेकिन उसके पास धन नहीं था. जब निकोलस को इस बात का पता चला, तब उन्होंने गरीब की मदद करने का प्लान बनाया. निकोलस रात के अंधेरे में उस गरीब की झोपड़ी के पास पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने गरीब के घर की छत से धन से भरा बैग अंदर डाल दिया. छत के नीचे एक चिमनी लगी थी, जिसके पास मोजे भी सूख रहे थे. जब निकोलस ने बैग डाला तो ये मोजे के पास जाकर गिरा था.  ऐसा करते हुए उस गरीब व्यक्ति ने उन्हें देख लिया.

इसके बाद निकोलस उस व्यक्ति के पास पहुंचे और इसके बारे में किसी को कुछ न बताने को कहा. उसके बाद से जब भी किसी को कोई सीक्रेट गिफ्ट मिलता, तो लगता कि यह निकोलस ने दिया है. धीरे-धीरे निकोलस की कहानी लोगों के बीच पॉपुलर होती गई और क्योंकि निकोलस को बच्चे बेहद पसंद थे तो बाद में क्रिसमस पर बच्चों को तोहफे देने का प्रथा बन गई. ऐसा कहा जाता है कि निकोलस की यीशु में गहरी आस्था थी जिसकी वजह से वे बाद में पादरी बन गए और उनको संत की उपाधि दे दी गई. इसके बाद से क्रिसमस के दिन सीक्रेट सेंटा बनने का रिवाज बढ़ता गया.

क्रिसमस पर भेजिए ये संदेश (Christmas 2024 Wishes)

क्रिसमस बढ़ाए खुशियां
दूर हो सब दुख और पीड़ा
प्रभु यीशु की बरसे कृपा
यही है दिल से कामना

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

जीवन में लाए खुशियां अपार
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
आया है क्रिसमस का प्यारा त्यौहार

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

सांता का प्यार, ईश्वर का दुलार
क्रिसमस का त्योहार
लेकर आए खुशियां अपार
मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

सांता क्लॉज ने आपके घर को चुना
खुशियों का गिफ्ट लेकर आया
मेरी तरफ से आपको स्नेह प्यार का तोहफा
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

दुश्मनी सबकी मिटाएं
अपनों को अपनों से मिलाएं
बुराई का अंत हो जाए
यीशु सबके दिलों में बस जाएं
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश

Christmas Wishes: क्रिसमस संदेश
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

ईसा मसीह के प्रेरणादायी विचार (Jesus Christ Quotes in Hindi)

  •  मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो. जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.
  • जो भी तुमसे मांगता है उसे दो; और जो तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो. और जैसा व्यवहार तुम उन लोगों से चाहते हो , वैसा उनके साथ करो.
ईसा मसीह ने व्यक्ति को स्वयं की शक्तियों को पहचानने और खुद पर विश्वास रखने का संदेश दिया है. उन्होंने बोला कि इंसान एक अनंत आत्मा है, जिसको कभी हराया नहीं जा सकता. कमजोर व्यक्ति को हमेशा सभी परिस्थितियों में मदद का भाव रहता है जिसकी वजह से वह अपनी शक्तियों को पहचान ही नहीं पाता.
  • यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा. यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा.
  • यदि तुम एकदम सही होना चाहते हो, जाओ, अपनी सारी संपत्ति बेच दो और गरीबों को दे दो, और तुम्हे स्वर्ग में खजाना मिलेगा.

ईसा मसीह ने किसी व्यक्ति द्वारा किसी ओर को क्षमा करने को दुनिया का सबसे बड़ा धर्म माना है. उन्होंने कहा गलती करने वाले से ज्यादा बड़ा वह होता है जो उसे क्षमा करता है. क्षमा करना दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण काम है. ईसा मसीह के अनुसार , व्यक्ति का परम कर्तव्य इस दुनिया में आने और जन्म लेना का यह है कि वह दूसरों की सेवा करें चाहे वह गरीब व्यक्ति हो पशु- पक्षी हो पेड़ पौधे आदि. आज प्रकृति को सेवा की जरुरत है जैसे- पहाड़, नदी, समुद्र , घास के मैदान आदि. इसलिए सेवा सबसे जरुरी है.

यह भी पढ़ें : Christmas 2024: क्यों 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है क्रिसमस? जानिए परंपरा और मान्यताएं...

यह भी पढ़ें : Year Ender 2024: इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस में रहा जलवा, कम बजट में बड़ा धमाका, आपने देखी हैं ये फिल्में

यह भी पढ़ें : 'जब रक्षक बन जाए भक्षक'... मां बयान से पलट गई, फिर भी कोर्ट ने पिता को सुना दी उम्रकैद की सजा

यह भी पढ़ें : एक लाख किसानों को सोलर पंप... CM मोहन ने कहा- 2030 तक MP अपनी आधी बिजली सौर ऊर्जा से प्राप्त करेगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close