Arjun Rampal Latest: बॉलीवुड फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म की कास्ट ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने फिल्म में मेजर इकबाल का किरदार निभाया है. कुछ लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, दूसरी तरफ इनको किरदार को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने काफी कुछ कहा है.
एक्टर ने ये कहा
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि मैं गोवा गैंगस्टर यानी दोस्तों के ग्रुप के साथ फिल्म देखने गया. फिल्म देखने के बाद हमने एक रेस्टोरेंट में डिनर किया, जहां स्वादिष्ट खाना और मिठाइयां परोसी गईं. डिनर के इस अनुभव ने फिल्म के उत्साह के साथ मिलकर शाम को यादगार बना दिया. अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं. जिसमें हॉल में ग्रुप सेल्फी लेते हुए डिनर के दौरान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज में डिनर के दौरान परोसे गए पकवान पर फिल्म का नाम धुरंधर चॉकलेट से लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी साल 1999 के कंधार हाईजैक से शुरू होती है. जब सरकार को बंधकों को छुड़ाने के लिए तीन आतंकियों को रिहा करना पड़ता है. इस पर अजय सान्याल यानी आर माधवन कार्रवाई करना चाहते हैं. लेकिन सरकारी पचड़ों के कारण कुछ नहीं कर पाते. जब आतंकवादी संसद पर हमला करने की योजना बनाते हैं तो सरकार को अजय सान्याल को ऑपरेशन धुरंधर के लिए हरी झंडी देनी पड़ती है. जिसके लिए हमजा यानी रणबीर सिंह को चुना जाता है. जो अफगानिस्तान के रास्ते से पाकिस्तान में घुसता है और गैंगस्टर रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के करीब पहुंचता है.
यह भी पढ़ें : भारत विकास के साथ खेल और प्रतिभा में भी विश्व स्तर पर-अमिताभ बच्चन