Gandhi Talks Latest: जी स्टूडियोज ने अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और असामान्य सिनेमाई पेशकश गांधी टॉक्स (Gandhi Talks) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आधुनिक भारतीय सिनेमा में एक दुर्लभ साइलेंट फिल्म के रूप में तैयार की गई गांधी टॉक्स एक साहसिक रचनात्मक कदम है, जहां खामोशी ही सबसे सशक्त कहानी कहती है. आज के दौर में जब सिनेमा को भव्यता और तेज आवाजों से परिभाषित किया जाता है, गांधी टॉक्स संयम, संवेदना और ठहराव के जरिए अपनी बात कहती है. फिल्म में विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे, जिन्होंने संवादों के बिना केवल भाव-भंगिमाओं और अभिनय के जरिए कहानी कहने की चुनौती को स्वीकार किया है.
फिल्म को लीड करना
विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी जैसे कलाकारों का एक साइलेंट फिल्म को लीड करना उनके क्राफ्ट-ड्रिवन सिनेमा में अटूट विश्वास को दर्शाता है. ये दोनों कलाकार हमेशा परंपराओं को चुनौती देने वाले किरदारों के लिए जाने जाते हैं और गांधी टॉक्स में उनकी मौजूदगी फिल्म की कलात्मक विश्वसनीयता को और मजबूत करती है. वहीं अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव अपने बेहद सूक्ष्म और भावनात्मक अभिनय से कहानी को गहराई प्रदान करते हैं, जहां संवादों के बिना भी भावनाएं पूरी तरह महसूस की जाती हैं. फिल्म की सबसे खास परत है ए.आर. रहमान का संगीत, जो गांधी टॉक्स की आत्मा और आवाज बनकर उभरता है. संवादों की अनुपस्थिति में रहमान का बैकग्राउंड स्कोर दर्शकों को भावनात्मक यात्रा पर ले जाता है. उनका संगीत खामोशी को एक गहरे, प्रभावशाली अनुभव में बदल देता है, जो फिल्म को वैश्विक और फेस्टिवल-रेडी स्तर पर स्थापित करता है.
अभिनय और भावनाओं
फिल्म के विजन पर बात करते हुए निर्देशक किशोर बेलेकर ने कहा कि गांधी टॉक्स खामोशी पर भरोसा करने की फिल्म है. जब भारतीय सिनेमा सौ से अधिक वर्षों की यात्रा पूरी कर चुका है, तब हम इसकी सबसे मूल भाषा शुद्ध अभिनय और भावनाओं की ओर लौटना चाहते थे. कलाकारों ने इस संवेदनशीलता को पूरी तरह अपनाया और ए.आर. रहमान का संगीत फिल्म की आवाज बन गया. जी स्टूडियोज और मीरा चोपड़ा के समर्थन से हम एक ईमानदार और साहसिक सिनेमा रच पाए.
यह भी पढ़ें : 'बियॉन्ड द केरल स्टोरी' को मिली रिलीज डेट, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक